विराट कोहली ने की अर्शदीप सिंह की नकल, फैंस ने लुटाया प्यार, देखें वीडियो
नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 11 जनवरी से होने जा रही है। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से पहले ट्रेनिंग सेशन के दौरान विराट कोहली ने मजाकिया अंदाज में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के दौड़ने की नकल की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस हल्के-फुल्के पल ने टीम के भीतर सौहार्द को उजागर किया और प्रशंसकों का दिल जीत लिया।
क्या है वीडियो में
बता दें कि विराट कोहली ने वडोदरा में अभ्यास सत्र के दौरान अर्शदीप सिंह के विशिष्ट गेंदबाज़ी रन-अप की नकल की। यह सब टीम के साथियों के बीच हंसी-मजाक के माहौल में हुआ। कप्तान रोहित शर्मा भी पीछे से मुस्कुराते देखे गए।
फैंस ने जताया प्यार
विराट की हर वीडियो पर फैंस अक्सर प्यार लुटाते है। ठीक उसी तरह विराट की इस वीडियो पर उनके फैस ने कऊब प्यार लुटाया। प्रशंसकों ने कोहली के चुलबुले व्यवहार की सराहना की।