हमारे पास ब्रह्मोस है...पाक पीएम शहबाज शरीफ के सिंधु जल संधि वाले बयान पर भड़के ओवैसी, कहा-भारत पर ऐसी धमकियों का कोई असर नहीं होगा

Update: 2025-08-13 11:21 GMT

नई दिल्ली। पहलगाम हमले के बाद से भारत सरकार ने सिंधु जल संधि स्थगित कर दिया था। जिसके बाद से ही पाकिस्तान पानी के लिए छटपटा रहा है। वहीं इस पर पाक पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि दुश्मन (भारत) पाकिस्तान से एक बूंद पानी भी नहीं छीन सकता है। हालांकि शहबाज के इस बयान पर अब AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मुहतोड़ जवाब दिया है।

पाक को बकवास नहीं करनी चाहिए

दरअसल, ओवैसी ने कहा कि हमारे पास ब्रह्मोस है उन्हें ऐसी बकवास नहीं करनी चाहिए। वहीं उन्होंने आगे कहा कि अब बहुत हो गया। भारत पर ऐसी धमकियों का कोई असर नहीं होगा। साथ ही ओवैसी ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच पर कहा कि मैं क्रिकेट मैच देखने नहीं जा रहा हूं। मेरी अंतरात्मा, मेरा दिल इसकी इजाजत नहीं देता। हमें उस देश के लोगों के साथ क्रिकेट क्यों खेलना है जो हमें हर दिन धमकी दे रहे हैं?

मोदी सरकार की ओर से एक राजनीतिक बयान आना चाहिए था

वहीं AIMIM सांसद ने अमेरिका की ओर से भारत पर लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को यह तय करना होगा कि वे उस देश के साथ व्यापार करेंगे जहां आतंकवाद एक व्यापार है या भारत के साथ जो एक रणनीतिक सहयोगी रहा है। ट्रंप कौन होते हैं ये कहने वाले कि हमें तेल नहीं खरीदना चाहिए। नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से एक राजनीतिक बयान आना चाहिए था।

पाकिस्तान के पानी की एक बूंद भी नहीं छीन सकते

दरअसल, हाल ही में पाक पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि मैं आज दुश्मन को बताना चाहता हूं कि अगर आप हमारा पानी रोकने की धमकी देते हैं तो यह बात ध्यान में रखें कि आप पाकिस्तान के पानी की एक बूंद भी नहीं छीन सकते। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भारत ने ऐसी कोई कार्रवाई की तो आपको फिर ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि आपको पछताना पड़ेगा। वहीं शहबाज के इस बयान पर ओवैसी ने अब करारा जवाब दिया है।

Tags:    

Similar News