बीजेपी सांसदों के लिए व्हिप किया जारी, पीएम को अपशब्द कहने पर लोकसभा में जमकर हंगामा

Update: 2025-12-15 05:42 GMT

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र आज आज 11वां दिन है। सरकार आज एटॉमिक एनर्जी बिल पेश करने जा रही है। संसद का शीतकालीन सत्र जारी है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है। बीजेपी ने अपने सभी सांसदों से उन्हें 15 दिसंबर से 19 दिसंबर तक सदन में मौजूद रहने का निर्देश दिया है। माना जा रहा है कि इस दौरान कई अहम बिलों को सदन में पेश किया जाएगा। वहीं पीएम को अपशब्द कहने पर लोकसभा में जमकर हंगामा चल रहा है। जिसके बाद सदन स्थगित कर दिया गया है।

पक्ष और विपक्ष की तीखी तकरार

दरअसल, शीतकालीन सत्र के समाप्त होने में केवल कुछ दिनों का ही वक्त बचा है। सत्र के शुरुआत के कुछ दिनों तक दोनों सदन बाधित रहे और कार्यवाही सुचारु रूप से नहीं चल सकी। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से कार्यवाही चल रही है, लेकिन पक्ष और विपक्ष की तीखी तकरार भी देखने को मिल रही है। इस बीच बीजेपी ने अपने सभी सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है।

Tags:    

Similar News