महिला ने "प्रेमी एंड गैंग' संग मिलकर पति लगाया ठिकाने; मायके में शादी का बहाना करके बुलाया था मिलने
मृतक की पहचान 25 वर्षीय हरेंद्र वर्मा के रूप में हुई है। हरेंद्र की शादी चार साल पहले उमा देवी से हुई थी और पिछले एक साल से दोनों साथ रह रहे थे।;
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के एक गांव में एक महिला और उसके प्रेमी को उसके पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, महिला और उसके साथियों ने मिलकर पति का गला काटकर हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान 25 वर्षीय हरेंद्र वर्मा के रूप में हुई है। हरेंद्र की शादी चार साल पहले उमा देवी से हुई थी और पिछले एक साल से दोनों साथ रह रहे थे।
पुलिस के अनुसार, उमा देवी इस शादी से खुश नहीं थी और पहले से ही जितेंद्र वर्मा नामक व्यक्ति से प्रेम संबंध में थी। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि हरेंद्र इन दोनों के रिश्ते में बाधा बन रहा था। इसी कारण, उमा देवी ने उसे अपने मायके में शादी का बहाना करके मिलने बुलाया था।
शुक्रवार रात को जितेंद्र ने हरेंद्र को अपने ससुराल बुलाया और वहां अपने कुछ साथियों की मदद से उसका गला काटकर हत्या कर दी। शव अगले दिन शनिवार को बरामद किया गया।
पुलिस ने उमा देवी और जितेंद्र सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके अन्य साथी मुकेश कुमार, सचिन यादव, अखिलेश यादव और संतोष मुकेश साहू भी पकड़े गए हैं।
मामले की जांच के दौरान पुलिस ने छह मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल, खून से सने कपड़े और जूते, और हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद किया है। मामले की जांच अब भी जारी है।