करवाचौथ पर चांद को देखकर महिलाओं ने तोड़ा व्रत, पति की लंबी उम्र की कामना के साथ मनाई खुशियां
चांद को छलनी से देखने और आरती उतारने के बाद महिलाओं ने पति के हाथों से जल ग्रहण कर व्रत पूरा किया।;
देशभर में आज करवाचौथ का पर्व बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। रात होते ही जैसे ही आसमान में चांद ने अपनी झलक दिखाई, वैसे ही सुहागिन महिलाओं ने अपने व्रत का पारण किया। चांद को छलनी से देखने और आरती उतारने के बाद महिलाओं ने पति के हाथों से जल ग्रहण कर व्रत पूरा किया।
सुबह से निर्जला व्रत रखी महिलाओं ने पूरे दिन भगवान शिव, माता पार्वती और गणेश जी की पूजा की और पति की लंबी उम्र व सुखमय जीवन की कामना की। कई जगहों पर महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सज-धज कर मंदिरों और सामूहिक पूजा स्थलों पर एकत्र हुईं।
शाम के समय करवाचौथ की कथा सुनने के बाद, चांद निकलने की प्रतीक्षा शुरू हुई। चांद दिखते ही शहरों और कस्बों की छतों पर त्योहार जैसा माहौल देखने को मिला। महिलाएं छलनी और थाली लेकर चांद का दर्शन करने पहुंचीं, फिर पति को देख पूजा की और उनके हाथ से पानी पीकर उपवास तोड़ा।
सोशल मीडिया पर भी करवाचौथ की धूम देखने को मिली। लोगों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और अपने पारंपरिक परिधानों की तस्वीरें साझा
कीं।