प्रियंका चोपड़ा साउथ स्टार महेश बाबू के साथ इस बड़े बजट की फिल्म में आएंगी नजर, मूवी के टाइटल को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने
मुंबई। ग्लोबल आईकॉन बन चुकी प्रियंका चोपड़ा काफी लंबे समय से बॉलीवुड से गायब हैं, लेकिन उन्होंने हॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब हुई है। हालांकि अब प्रियंका एक बार फिर से साउथ के बड़े बजट की फिल्म में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का फिलहाल क्या नाम होगा ये सामने नहीं आया है लेकिन फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।
दरअसल आने वाले साल फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी खास होने वाले हैं, क्योंकि साउथ और नॉर्थ का एक बढ़िया कॉम्बिनेशन देखने को मिलने वाला है। एस.एस राजामौली की आने वाली मैग्नम ओपस फिल्म SSMB29 को लेकर लगातार हाईप बनी हुई है। इस फिल्म का इंतजार ना सिर्फ साउथ सिनेमा के चाहने वालों को है, बल्कि नॉर्थ बेल्ट में भी फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
ऐसा इसलिए है, क्योंकि ना सिर्फ इस फिल्म में महेश बाबू हैं, बल्कि ग्लोबल आईकॉन प्रियंका चोपड़ा भी फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म को लेकर बीत दिनों खबर आई थी कि महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा एक हाई ऑक्टेन डांस सॉन्ग शूट करने वाले हैं, जहां दोनों स्टार्स पहली बार एक साथ स्टेज शेयर करते नजर आएंगे।
वहीं अब जानकारी सामने आई है कि फिल्म के नाम को भी मेकर्स जल्द ही रिवील कर सकते हैं। महेश और प्रियंका को एक साथ देखना किसी ट्रीट से कम नहीं होने वाला। खबरों की माने तो राजामौली की फिल्म SSMB29 के टाइटल को आने वाली 16 नवंबर को रिवील किया जा सकता है। हालांकि, मेकर्स ने अबतक इस बात को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।
फिल्म का शूट अबतक शुरू नहीं किया गया है, लेकिन ट्रायल शूट पूरा कर लिया गया है। खबरों की मानें तो राजामौली ने फिल्म के लिए दो मेजर सॉन्ग सीक्वंस रखे हैं और फिल्म में कई बड़े और क्लासिक फाइट सींस भी होने वाले हैं। ये फिल्म एक ग्लोबल जंगल एडवेंचर फिल्म होने वाली है, जो इंडियाना जोन्स के जंगल एडवेंचर से इंस्पायर्ड है।
इस फिल्म में फिल्म की कास्ट में प्रियंका और महेश बाबू के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन और आर.माधवन भी अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं।
इस फिल्म का फिल्म का बजट 900 से 1000 करोड़ के करीब है, जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म कितनी मैसिव होने वाली है। फिल्म की रिलीज की बात करें तो राजामौली की ये फिल्म साल 2027 में रिलीज हो सकती है।