Bihar Election: सबसे अधिक सीटों पर चुनाव जेडीयू लड़ेगी, दूसरे नंबर पर सीटें बीजेपी को मिलेंगी, महागठबंधन में मंथन जारी

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज यानी शुक्रवार को शुरू हो गई है।;

By :  Aryan
Update: 2025-10-10 13:16 GMT

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। बिहार की राजनीतिक गलियारों से बड़ी खबर सामने आ रही है। इस गठबंधन में जेडीयू सबसे अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है, जबकि दूसरे नंबर पर सबसे अधिक सीटें बीजेपी को मिलेंगी। सूत्रों की मानें तो जेडीयू 102 सीटों पर और बीजेपी 101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी LJP (R) को चुनाव मैदान में उतरने के लिए 25 सीटों की भागीदारी मिलेगी। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी HAM सभी 8 सीटों पर और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLM 7 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उधर महागठबंधन में केंद्रीय समिति की बैठक चल रही है लेकिन अबतक सीटों का निष्कर्ष नहीं निकला है। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज यानी शुक्रवार को शुरू हो गई है।

20 अक्टूबर तक को ले सकते हैं वापस नाम

अधिसूचना के तहत पहले फेज के चुनाव के लिए उम्मीदवार 17 अक्टूबर तक अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। लेकिन उनकी जांच अगले दिन होगी। वहीं, नाम वापसी की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर को रखी गई है।

पहले चरण का चुनाव 6 नवंबर को होगा

बिहार में पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को है। पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान दिए जाएंगे। इसके लिए चुनाव आयोग की ओर से खास तैयारियां की जा रही है। पहले फेज में इन जिलों में वोटिंग होगी । इनके नाम इस प्रकार हैं पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा, लखीसराय, मुंगेर, शेखपुरा, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय नालंदा, बक्सर और भोजपुर शामिल हैं।

11 नवंबर को होगा दूसरे चरण का मतदान

बता दें कि राज्य में दूसरे और आखिरी चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। दूसरे चरण में 122 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं वोटों की गिनती 14 नवंबर को की जाएगी। गौरतलब है कि एनडीए और विपक्षी महागठबंधन के घटक दलों ने अब तक अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है।


Tags:    

Similar News