Women’s Asia Cup: भारतीय टीम ने सिंगापुर को 12-0 से रौंदा! नवनीत और मुमताज ने लगाई हैट्रिक

Update: 2025-09-08 12:04 GMT

नई दिल्ली। हॉकी एशिया कप में भारतीय टीमों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। जहां मेंस एशिया कप में तो भारत ने खिताब जीत ही लिया। वहीं विमेंस एशिया कप में भी भारतीय टीम लगातार अपना दम दिखा रही है। चीन के हांगझोऊ में चल रहे इस टूर्नामेंट में पूल बी मैच में भारतीय टीम ने सिंगापुर को 12-0 से रौंद दिया और सुपर-4 में शानदार एंट्री की है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के लिए 6 गोल तो सिर्फ 2 खिलाड़ियों ने ही कर दिए।

नवनीत कौर और मुमताज खान ने लगाई हैट्रिक

वहीं टीम की स्टार खिलाड़ी नवनीत कौर और मुमताज खान ने बारी-बारी से अपनी हैट्रिक लगाई जबकि नवनीत ने 14वें, 18वें और 28वें मिनट में गोल दागे। वहीं मुमताज खान ने दूसरे, 32वें और 38वें मिनट में ये काम किया है। इन दोनों के अलावा नेहा ने 11वें और 38वें मिनट में स्कोर किए और स्टार स्ट्राइकर लालरेम्सियामी ने 13वें मिनट में भारतीय स्कोर में अपना योगदान दिया। वहीं शर्मिला देवी ने 45वें मिनट और रुतुजा पिसल ने 52वें मिनट भारत के स्कोर को 12-0 तक पहुंचा।

पूल ए की दूसरे नंबर की टीम से भिड़ेगी

बता दें कि दुनिया में 10वीं रैंक भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में थाईलैंड को 11-0 से रौंदा था जबकि अगले मैड में डिफेंडिंग चैंपियन जापान के साथ 2-2 से ड्रॉ खेला था। 8 टीम वाले इस टूर्नामेंट में दोनों पूल से 2-2 टीम सुपर-4 में जाएंगी। फिर इस राउंड में पहले और दूसरे स्थान वाली टीम 14 सितंबर को होने वाले फाइनल में खेलेंगी। एशिया कप जीतने वाली टीम को बेल्जियम और नीदरलैंड में होने वाले FIH विमेंस वर्ल्ड कप 2026 में सीधे एंट्री मिलेगी। अब भारत का अगला मैच सुपर-4 राउंड में होगा, जहां वो पहले मैच में पूल ए की दूसरे नंबर की टीम से भिड़ेगी।

Tags:    

Similar News