हां, मैं तानाशाह हूं... ट्रंप के बयान ने मचाया तहलका! कहा-दुनिया को एक तानाशाह की आवश्यकता
वेनेजुएला, ग्रीनलैंड और वैश्विक व्यापार से जुड़े मुद्दों पर अमेरिका के सख्त रुख के बाद कई विश्व नेताओं और विशेषज्ञों ने ट्रंप के व्यवहार को तानाशाही प्रवृत्ति वाला करार दिया है।
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों और उनके आक्रामक राजनीतिक अंदाज को लेकर पूरी दूनिया में आलोचनाओं का दौर तेज हो गया है। वेनेजुएला, ग्रीनलैंड और वैश्विक व्यापार से जुड़े मुद्दों पर अमेरिका के सख्त रुख के बाद कई विश्व नेताओं और विशेषज्ञों ने ट्रंप के व्यवहार को तानाशाही प्रवृत्ति वाला करार दिया है। इसी बीच स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) में ट्रंप ने खुद को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिससे एक नई बहस छिड़ गई है।
हमने एक अच्छा भाषण दिया
दरअसल ट्रंप ने अपने भाषण पर आई प्रतिक्रियाओं के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि उनके भाषण को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। ट्रंप ने कहा कि हमने एक अच्छा भाषण दिया, इसलिए हमें अच्छा रिव्यू मिला। मुझे खुद इस पर भरोसा नहीं हो रहा है।
तानाशाह की जरूरत सभी को
अपनी आलोचनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रंप ने कहा कि सबलोग कहते हैं कि मैं एक भयानक तानाशाह हूं। हां, मैं एक तानाशाह हूं, लेकिन कभी-कभी आपको एक तानाशाह की आवश्यकता होती है।
मेरे फैसले कॉमन सेंस पर आधारित
अपने फैसलों को लेकर ट्रंप ने कहा कि वे किसी खास विचारधारा से नहीं, बल्कि कॉमन सेंस से फैसले लेते हैं। इसमें रूढ़िवादिता वाली बात नहीं है। करीब 95 प्रतिशत फैसले कॉमन सेंस पर टिके हैं, यही सबसे अधिक महत्वपूर्ण है।
गौरतलब है कि ट्रंप यह भी मान चुके हैं कि उनके बयानों से दुनिया भर में तनाव पैदा हुआ है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उनके इरादों को गलत तरीके से लिया गया।