दिल्ली से शिकागो जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट कनाडा डायवर्ट, ऑनलाइन मिली थी बम की धमकी
नई दिल्ली। दिल्ली से शिकागो जा रहे एअर इंडिया के एक प्लेन को ऑनलाइन बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद कनाडा के लिए डायवर्ट किया गया है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में विमान को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
इसकी जानकारी एयर इंडिया ने एक बयान जारी करके दिया है। बयान में लिखा है कि आज दिल्ली से शिकागो के लिए उड़ान भरने वाली AI127 को ऑनलाइन सुरक्षा संबंधी खतरे के बारे में पोस्ट किया गया था। जिसके बाद सुरक्षा कारणों के चलते प्लेन को कनाडा के इकालुइट एयरपोर्ट पर उतारा गया। विमान और यात्रियों की निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार पुनः जांच की जा रही है। बता दें प्लेन ने आज सुबह 3 बजे दिल्ली से उड़ान भरी थी जिसे दोपहर 4:30 बजे शिकागो पहुंचना था।