खुशी मुखर्जी के घर में लाखों के गहनों की हुई चोरी, एक्ट्रेस ने Househelp पर लगाया आरोप, कहा-सपने में भी नहीं सोचा था...

Update: 2025-08-24 16:34 GMT

मुंबई। एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती है। यहां तक कि अभिनेत्री को कई बार कपड़ों को लेकर ट्रोल भी किया जाता है। अपने ग्लैमरस अवतार और कपड़ों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया पर खुशी की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है।


वहीं खुशी अक्सर अपनी लाइफ अपडेट्स और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इन दिनों खुशी अपने साथ हुई एक वारदात को लेकर चर्चा में हैं।


मिली जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस के घर पर चोरी हुई है। वहीं खुशी ने अपनी हाउसहेल्प पर आरोप लगाया है कि उनके घर से 25 लाख के गहनों को चोरी किया गया है। हालांकि खुशी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, साथ ही अपनी शिकायत में अपनी हाउसहेल्प पर शक जताया है।


बता दें कि खुशी ने घटना के बारे में कहा कि ये बहुत दुखद है कि कोई अपना इतना खास शख्स जिसपर आप इतना भरोसा करते हैं, वो आपको ऐसे धोखा दे सकता है। कहा जा रहा है कि खुशी के घर में काम करने वाली हाउसहेल्प की तो वो वारदात के बाद से ही फरार बताई जा रही है।


पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। खुशी का कहना है कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि उनकी हाउसहेल्प ऐसा कुछ कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि वो इस बात से काफी परेशान हैं और हिल गई हैं।


बता दें कि पुलिस आरोपी मेड की तलाश में जुट गई है। आरोपी वारदात के बाद से ही गायब है और पुलिस ने मेड की तलाश के लिए कई टीमों को काम पर लगा दिया है। वहीं खुशी मुखर्जी साउथ इंडस्ट्री में एक मशहूर नाम हैं। उन्होंने कई वेब सीरीज, रिएलिटी शोज में काम किया है। 

Tags:    

Similar News