फरीदाबाद में रिश्वतखोरी: 25,000 रुपये की घूस लेते क्राइम ब्रांच के 3 पुलिसकर्मी गिरफ्तार

आरोप है कि ये तीनों क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 में तैनात पुलिसकर्मी एक कबाड़ी व्यापारी से चोरी के मामले में गिरफ्तारी से बचाने के बदले ₹25,000 की घूस मांग रहे थे।;

By :  DeskNoida
Update: 2025-09-02 18:20 GMT

फरीदाबाद में एंटी-करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोप है कि ये तीनों क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 में तैनात पुलिसकर्मी एक कबाड़ी व्यापारी से चोरी के मामले में गिरफ्तारी से बचाने के बदले ₹25,000 की घूस मांग रहे थे।

कैसे हुआ खुलासा?

कबाड़ी व्यापारी ने अपनी शिकायत में बताया कि सोमवार सुबह कुछ पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में सफेद बोलेरो कार से उसके कबाड़खाने पर पहुंचे। उन्होंने उसके पिता पर आरोप लगाया कि वह चोर से चोरी का लोहा खरीदकर बेचते हैं।

इसके बाद पुलिसकर्मी उसके पिता को “पूछताछ” के बहाने अपने साथ ले गए और फिर ₹1 लाख की रिश्वत मांगी। काफी मिन्नतों के बाद उन्होंने रकम घटाकर ₹25,000 कर दी। इसके बाद व्यापारी ने हिम्मत दिखाते हुए एसीबी को इसकी जानकारी दी।

एसीबी का जाल और गिरफ्तारी

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसीबी की टीम ने जाल बिछाया। जैसे ही तीनों पुलिसकर्मी रिश्वत की रकम स्वीकार कर रहे थे, उन्हें क्राइम यूनिट ऑफिस, सेक्टर-65 से रंगे हाथ दबोच लिया गया।

गिरफ्तार पुलिसकर्मी

एसीबी ने जिन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है, उनमें शामिल हैं:

ईएएसआई संजय कुमार

मुख्य सिपाही खालिद

मुख्य सिपाही फारुख

इन तीनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एसीबी का बयान

एसीबी अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह मामला पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार की गंभीरता को उजागर करता है।

Tags:    

Similar News