दिल्ली हुमायूँ के मकबरे के पास दरगाह की छत गिरने से 5 की मौत, 12 घायल

पुलिस ने बताया कि शाम 3:55 बजे घटना की सूचना मिलने के बाद मौके से 10 से 12 घायलों को मलबे से बाहर निकाला गया और उन्हें एम्स ट्रॉमा सेंटर और एलएनजेपी अस्पताल सहित विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया।;

By :  DeskNoida
Update: 2025-08-15 18:10 GMT

राष्ट्रीय राजधानी के निजामुद्दीन इलाके में शुक्रवार शाम हुमायूँ के मकबरे के पास निर्माणाधीन दरगाह का गुंबद गिरने से बड़ा हादसा हो गया। अधिकारियों के मुताबिक, इस हादसे में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि शाम 3:55 बजे घटना की सूचना मिलने के बाद मौके से 10 से 12 घायलों को मलबे से बाहर निकाला गया और उन्हें एम्स ट्रॉमा सेंटर और एलएनजेपी अस्पताल सहित विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

घटना के बाद दिल्ली फायर सर्विस, दिल्ली पुलिस, एनडीआरएफ और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की टीमें बचाव कार्य में जुट गईं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि थाना प्रभारी और स्थानीय स्टाफ घटना स्थल पर पांच मिनट में पहुंच गया और बचाव कार्य शुरू कर दिया। इसके बाद दमकलकर्मी, सीएटीएस एंबुलेंस और एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची।

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह हादसा 16वीं सदी के यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल हुमायूँ के मकबरे के मुख्य गुंबद में नहीं हुआ, बल्कि परिसर के एक छोटे हिस्से में निर्माणाधीन कमरे की छत गिरने से हुआ।

आगा खान ट्रस्ट फॉर कल्चर (AKTC) के संरक्षण वास्तुकार रतीश नंदा ने कहा, “हुमायूँ के मकबरे को कोई नुकसान नहीं हुआ है। इसके पास एक नया ढांचा बनाया जा रहा था, जिसका हिस्सा गिरा है और कुछ मलबा मकबरे की दीवारों पर भी गिरा।”

प्रारंभिक जांच में हालिया बारिश के कारण संरचना कमजोर होने की आशंका जताई गई है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को अस्पतालों तक पहुंचने के मार्ग खाली रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि एंबुलेंस समय पर मरीजों को पहुंचा सके।

Tags:    

Similar News