71st National Film Awards: शाहरुख व रानी मुखर्जी को मिला पहला नेशनल अवार्ड, जानें कौन सी फिल्म ने मारी बाजी, राष्ट्रपति ने दिया सम्मान

Update: 2025-09-23 11:41 GMT

नई दिल्ली। 71वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स का आगाज हो चुका है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज राष्ट्रीय पुरस्कार देकर सभी हस्तियों को सम्मानित कर रही हैं। इस बार अवॉर्ड शो की शाम बेहद ही खास होने वाली है। जहां शाहरुख खान को उनका पहला नेशनल अवॉर्ड दिया जाएगा जबकि रानी मुखर्जी को भी उनका फर्स्ट नेशनल अवार्ड मिलने वाला है।

साउथ एक्टर मोहनलाल को मिला दादा साहब फाल्के पुरस्कार

इस दौरान साउथ एक्टर मोहनलाल को उनके काम के लिए दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाजा जाएगा। यह सम्मान साल 2023 की फिल्मों के लिए दिया जा रहा है। इसमें एक्टर्स, डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स और सिनेमा से जुड़ी तमाम हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा। यह अवॉर्ड शो दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया गया है। जहां पर सभी सितारों का जमावरा लगा है। फिल्म ‘कटहल’ को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड मिला।

नेशनल अवॉर्ड्स विनर्स की फुल लिस्ट

बेस्ट एक्टर- शाहरुख खान (जवान) और विक्रांत मैसी (12th Fail)

बेस्ट एक्ट्रेस- रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे)

बेस्ट डायरेक्टर- सुदीप्तो सेन (द केरला स्टोरी)

बेस्ट फीचर फिल्म- 12th Fail

बेस्ट फिल्म इन एनिमेशन- हनुमान (तेलुगु)

बेस्ट होलसम एंटरटेनमेंट यानी एंटरटेन करने वाली सबसे पॉपुलर फिल्म- (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)

बेस्ट कोरियोग्राफी- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (ढिंढोरा गाने के लिए)

बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर- पीवीएम एस रोहित (बेबी)

बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर- शिल्पा राव (जवान के गाने चलेया के लिए)

Tags:    

Similar News