दिल्ली में बारिश के बाद सियासी घमासान भी शुरू, सीएम रेखा ने कहा-यह बीमारी जो हमें पिछली सरकार से मिली

दिल्ली में एक मकान पर पेड़ गिर गया, जिससे तीन बच्चों और उनकी मां की मौत हो गई;

Update: 2025-05-02 06:39 GMT


नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। वहीं दिल्ली में बारिश के बाद सियासी घमासान भी शुरू हुई है। तेज आंधी के चलते दिल्ली में एक मकान पर पेड़ गिर गया, जिससे तीन बच्चों और उनकी मां की मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है।

जलभराव की स्थिति का किया निरीक्षण

बता दें कि दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने ट्वीट कर कहा कि आज मैंने मजनूं का टीला समेत दिल्ली के विभिन्न इलाकों में बारिश के कारण जलभराव की स्थिति का निरीक्षण किया। इस समस्या के समाधान के लिए मैं संबंधित अधिकारियों के साथ खुद मौके पर मौजूद हूं। सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे दिल्ली में जलभराव वाले स्थानों की पहचान करें और समाधान सुनिश्चित करें।

अधिकारी सड़कों पर कर रहे हैं काम

सीएम रेखा गुप्ता भारी बारिश के बाद दिल्ली के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति पर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि यह बीमारी जो हमें पिछली सरकार से मिली है। सीएम ने आगे कहा कि उसे ठीक होने में समय लगेगा और आज दिल्ली की मुख्यमंत्री खुद उन सड़कों से गुजर रही हैं जहां हजारों दिल्लीवासी ट्रैफिक जाम में फंसे हुए हैं और सरकार इन समस्याओं को ठीक करने के लिए पूरी तरह तैयार है। अधिकारी सड़कों पर काम कर रहे हैं। इन सभी व्यवस्थाओं को समय पर ठीक करना हमारी जिम्मेदारी है।

Tags:    

Similar News