'तस्करी' में प्रिया बनकर अभिनेत्री जोया अफरोज ने खींचा दर्शकों का ध्यान! कहा- सफर भले ही लंबा रहा लेकिन...
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जोया अफरोज आज नेटफ्लिक्स की चर्चित सीरीज 'तस्करी' में प्रिया के मजबूत और जटिल किरदार निभाकर दर्शकों की तारीफें बटोर रही हैं। 'तस्करी' को देश के साथ ग्लोबल लेवल पर भी पहचान मिल रही है और यह जोया के करियर का एक अहम पड़ाव बन चुका है। जोया अफरोज ने कहा कि मैंने अपने करियर की शुरुआत बहुत कम उम्र में की थी। सूरज बड़जात्या की फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' के सेट पर काम शुरू किया और इसके बाद रमेश सिप्पी, रोहन सिप्पी जैसे दिग्गज निर्देशकों के साथ भी काम किया है।
जोया ने कहा कि इतनी छोटी उम्र में काम शुरू करने का फायदा यह हुआ कि मुझे इंडस्ट्री को बहुत करीब से समझने का मौका मिला।
बड़े निर्देशकों और कलाकारों के साथ काम करके मैंने अभिनय की बारीकियां सीखीं।
सफर भले ही लंबा रहा हो, लेकिन बेहद संतोषजनक रहा है।
आज 'तस्करी' जैसी ओटीटी सीरीज का हिस्सा बनना और उसका नंबर वन होना मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है।