हरियाणा सीएम ऑफिस के बाद दिल्ली उद्योग भवन को बम से उड़ाने की धमकी, हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। परिसर में तलाशी अभियान जारी है। जांच की जा रही है।;

Update: 2025-05-30 13:54 GMT

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से देश के अलग-अलग शहरों के मुख्य जगहों को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए मिली है। इसी कड़ी में आज दोपहर बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री कार्यालय को भी बम से उड़ाने की धमकी ईमेल से मिली है। इसके बाद आज शाम दिल्ली उद्योग भवन को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

दिल्ली उद्योग भवन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। बम निरोधी दस्ता मौके पर पहुंचा है। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को अलर्ट मोड पर रखा गया है। परिसर में तलाशी अभियान जारी है। जांच की जा रही है।

शुक्रवार को मिले ईमेल में उद्योग भवन को आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) से उड़ाने की धमकी दी गई। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। एजेंसियां इस मेल की सत्यता और इसके स्रोत की जांच कर रही हैं। 

दोपहर बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री कार्यालय को भी धमकी वाला ईमेल मिला। चंडीगढ़ पुलिस, हरियाणा पुलिस, सीआईएसएफ और सीआईडी सहित सभी प्रमुख सुरक्षा एजेंसियों ने एक्शन लेना शुरू कर दिया। हरियाणा सचिवालय और मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया गया और गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

Tags:    

Similar News