'अक्षय खन्ना ऑस्कर डिजर्व करते हैं...' धुरंधर देख अक्षय खन्ना की फैन हुई फराह

Update: 2025-12-09 05:32 GMT

मुंबई। 5 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म 'धुरंधर' हर तरफ धमाल मचा रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन तो कर ही रही है। वैसे तो फिल्म में लीड रोल रणवीर सिंह का है लेकिन चर्चा में अक्षय खन्ना है। हर कोई अक्षय खन्ना की एक्टिंग का मुराद हो रहा है। ऐसे में फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान भी भी इस मामले में पीछे नहीं रही।


फराह खान हुई रहमान डकैत की फैन

बता दें कि फिल्म में रहमान की एंट्री एक गाने के साथ होती है। अब उनकी एंट्री वाला सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये गाना अब लोगों की जुबान पर चढ़ रहा है। लोग उनकी एंट्री के सीन की क्लिप कट करके सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। फराह ने अक्षय की तारीफकरते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसमें ऊपर धुरंधर से अक्षय खन्ना नजर आ रहे है और नीचे तीस मार खान के अक्षय कुमार। वीडियो पर लिखा है- 'धुरंधर में अक्षय खन्ना को रहमान डकैत के रूप में देखने के बाद हर कोई।' इसमें लास्ट में फराह ने लिखा- 'अक्षय खन्ना ऑस्कर डिजर्व करते हैं।'

दूसरा पार्ट भी होगा रिलीज

बता दें कि आदित्य धर ने पहले पार्ट के आखिर में ही बता दिया है कि वो फिल्म का दूसरा पार्ट भी लेकर आने वाले हैं। धुरंधर का दूसरा पार्ट 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगा।

Tags:    

Similar News