बांग्लादेश सरकार के खिलाफ अवामी लीग और जमात-ए-इस्लामी ने खोला मोर्चा, लॉकडाउन का किया ऐलान

Update: 2025-11-12 11:57 GMT

नई दिल्ली। बांग्लादेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार बांग्लादेश के विभिन्न हिस्सों से लगातार हिंसा और आगजनी की घटनाओं की खबरें सामने आ रही हैं। बढ़ती हिंसा को देखते हुए अवामी ने गुरुवार को लॉकडाउन का ऐलान किया है। हालांकि बांग्लादेशी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार अवामी लीग और जमात-ए-इस्लामी ने गाजीपुर-6 संसदीय सीट को लेकर यूनुस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

आम जनता की आवाजाही प्रभावित हुई

बता दें कि बीएनपी और समर्थकों ने गाजीपुर-6 सीट की बहाली की मांग को लेकर टोंगी कॉलेज गेट इलाके में ढाका- मयमनसिंह राजमार्ग को लगभग डेढ़ घंटे तक जाम रखा। प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर विरोध जताया। जिससे आम जनता की आवाजाही प्रभावित हुई। इसी दौरान, जमात समर्थकों और स्थानीय लोगों ने एशिया पंप के सामने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने बैनर पर लिखा कि गाजीपुर-6 सीट बहाल करो, नागरिकों को उचित सेवा प्रदान करो। वहीं अशुलिया पुलिस स्टेशन के नरसिंहपुर क्षेत्र, गाजीपुर, श्रीपुर उपजिला और सूत्रापुर में हिंसक झड़पों के दौरान पब्लिक बसों और निजी वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। इस हिंसा में स्थानीय प्रशासन ने तत्काल सुरक्षा बढ़ाई।

राजनीतिक अस्थिरता और सामाजिक तनाव बढ़ा

बता दें कि बांग्लादेश में यह घटनाक्रम राजनीतिक अस्थिरता और सामाजिक तनाव को बढ़ा रहा है, जिससे ढाका और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा चिंताएं बढ़ गई हैं। अवामी लीग ने ढाका में 13 नवंबर को लॉकडाउन का ऐलान किया है। ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस (डीएमपी) आयुक्त ने लोगों से शांति बनाए रखने और सुरक्षा के इंतजामों का भरोसा दिया। जानकारों के अनुसार, जमात ने अब यूनुस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जुलाई चार्टर को कानूनी मान्यता देने की मांग को लेकर जमात प्रमुख शफीकुर रहमान ने चेतावनी दी है कि अगर यह काम चुनाव से पहले नहीं हुआ, तो चुनाव संभव नहीं होंगे।

Tags:    

Similar News