बहराइच में जंगलराज! खूंखाड़ भेड़िए ने पति-पत्नी को जिंदा चबाया, ग्रामीणों का गुस्सा वन विभाग पर टूटा
घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम के साथ जिले के अन्य अधिकारी भी पहुंच गए।;
बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद में भेड़ियों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बहराइच जिले के मंझारा तौकली में 36 घंटे के बाद आदमखोर भेड़िए का हमला फिर से शुरू हो गया है। इस बार आदमखोर भेड़िए ने एक बुजुर्ग दंपती को मार डाला। देर रात बुजुर्ग अपने खेत के पास बने घर में सो रहे थे। हमलावर भेड़िए ने दंपती पर हमला कर उनके हाथ और पैर के पंजे चबा लिए, जिससे उनकी मौत हो गई। बता दें कि एक अन्य हमले में तीन लोग और जख्मी हुए हैं। इस हादसे के बाद ग्रामीणों ने गुस्से में आकर वन विभाग के रेंजर की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दिया।
भेड़िए की दहशत नहीं रूकी
घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम के साथ जिले के अन्य अधिकारी भी पहुंच गए। बीते दो दिनों से इस इलाके में किसी तरह घटना नहीं होने से ऐसा लग रहा था कि आदमखोर भेड़िए की दहशत खत्म हो गई है। हालांकि रविवार देर शाम एक भेड़िया मृत पाया गया था, इससे लग रहा था कि अब आदमखोर का खौफ खत्म हो चुका है। लेकिन इस बार भेड़िए की ताकत ने खतरनाक रूप ले लिया। मृतक का नाम जनार्दन और उनकी पत्नी मनकिया है।
घायलों को भेजा गया अस्पताल
भेड़िए के हमले में गंधू झाला ग्राम की रहने वाली मीना देवी, भृगुपूरवा की रहने वाली धनपतिया व प्यारेपुरवा की सेबरी जख्मी हो गए हैं। इन सभी को सरकारी अस्पताल में एम्बुलेंस से भेजा गया है।
ग्रामीणों ने कहा
वहीं लगातार हो रहे हमले से ग्रामीणों का गुस्सा वन विभाग पर भी टूट पड़ा है। गुस्से में ग्रामीणों ने डीएफओ व रेंजर की गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। उन्होंने कहा कि रात दो बजे जब पहला हमला हुआ था तभी वन विभाग को इसकी सूचना दी गई थी। लेकिन वन विभाग का कोई भी कर्मी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा, जिससे भेड़िया लगातार रात भर हमला करता रहा और दो लोगों की जान चली गई।