एशिया कप से पहले पाकिस्तानी टीम इस सीरीज में लेगी हिस्सा, जानें किस टीम से होगा पाक के खिलाड़ियों का भिड़ंत

बड़ी टीमों में भारत को छोड़कर बाकी टीमें कहीं ना कहीं खेलती हुई नजर आएंगी। लेकिन टीम इंडिया सीधे एशिया कप में ही उतरेगी।;

Update: 2025-08-27 15:00 GMT

नई दिल्ली। एशिया कप शुरू होने से पहले जहां टीम इंडिया आराम कर रही है तो वहीं पाकिस्तान एशिया कप से पहले एक सीरीज खेलने वाली है। दरअसल, 9 सितंबर से एशिया कप का आगाज होने वाला है। वहीं पाकिस्तानी टीम जल्द ही अपनी तैयारियों के लिए उतरने जा रही है। इससे पहले एक और सीरीज खेलेगी, जिसमें दो और टीमें हिस्सा ले रही हैं।

29 अगस्त से होने जा रहा है आगाज

बता दें कि एशिया कप में पाकिस्तानी टीम अपना पहला मैच 12 सितंबर को खेलेगी, लेकिन इसमें तीनों वही टीमें हैं, जो एशिया कप भी खेलती हुई नजर आएंगी। एशिया कप के मैच दुबई और आबुधाबी में खेले जाएंगे, लेकिन इससे पहले शारजाह में भी टी20 क्रिकेट का रोमांच देखने के लिए मिलेगा। दरअसल पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसका आगाज 29 अगस्त से होने जा रहा है। पहले ही दिन पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी। इसके अगले ही दिन यानी 30 अगस्त को फिर से पाकिस्तानी टीम यूएई से खेलती हुई नजर आएगी।

तीनों टीमें एक दूसरे से दो दो मैच खेलेगी

सभी तीनों टीमें एक दूसरे से दो दो मैच खेलेगी, इसके बाद अंक तालिका में जो टॉप की दो टीमें होंगी, उनके बीच फाइनल खेला जाएगा। एशिया कप के आगाज से ठीक दो दिन पहले यानी सात सितंबर को इसका समापन हो जाएगा। माना जा रहा है कि सभी टीमें अपनी उन्हीं खिलाड़ियों को मैदान में उतरेगी, जिन्हें वे एशिया कप में मौका देने जा रही हैं। इससे उन्हें तैयारी का मौका मिल जाएगा।

टीम इंडिया सीधे एशिया कप में ही उतरेगी

एशिया कप में इन तीन के अलावा जो आठ और टीमें हिस्सा ले रही हैं, उसमें बांग्लादेश की टीम नीदरलैंड्स के साथ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने जा रही है, जिसका आगाज 30 अगस्त से होगा और 3 सितंबर को आखिरी मैच खेला जाएगा। यानी बड़ी टीमों में भारत को छोड़कर बाकी टीमें कहीं ना कहीं खेलती हुई नजर आएंगी। लेकिन टीम इंडिया सीधे एशिया कप में ही उतरेगी।  

Tags:    

Similar News