Asia Cup 2025 के लिए टीम सलेक्शन से पहले सरफराज खान ने शानदार शतकीय पारी खेलकर BCCI को दिया यह संदेश...
नई दिल्ली। एशिया कप 2025 की शुरुआत में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। BCCI भारतीय टीम की जल्द ही घोषणा कर सकता है। इससे पहले युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने शानदार शतकीय पारी खेलकर चयनकर्ताओं के लिए खास संदेश भेजा है। वहीं सरफराज इन दिनों मुंबई के लिए बूची बाबू टूर्नामेंट में खेलते नजर आ रहे हैं। जहां वो पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे 27 वर्षीय बल्लेबाज ने महज 92 गेंदों में शानदार शतक जड़ दिया।
वर्षों रणजी ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं
बता दें कि तमिलनाडु की टीम के खिलाफ खेलते हुए सरफराज ने 114 गेंदों में 10 चौके और छह छक्के की मदद से 138 रन बनाए। जिसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे। सरफराज पिछले कई वर्षों से रणजी ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट डेब्यू भी किया था, लेकिन उन्हें हालिया इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में जगह नहीं मिली। हालांकि सरफराज अपनी शानदार पारी के साथ एशिया कप के लिए टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है। वहीं सरफराज खान ने भारत के लिए अब तक कुल छह टेस्ट खेले हैं, जिसकी 11 पारियों में उन्होंने तीन अर्धशतक और एक शतक की मदद से 371 रन बनाए हैं।
सरफराज के नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 16 शतक
बता दें कि सफराज के अगर प्रथम श्रेणी करियर की बात करें तो उन्होंने 55 मैचों में 65.98 की औसत से 4685 रन बनाए हैं। सरफराज के नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 16 शतक और 15 अर्धशतक हैं। पुरुष क्रिकेट टीम के बीच होने वाला एशिया कप नौ से 28 सितंबर तक होगा। बीसीसीआई इस टूर्नामेंट का मेजबान है। वहीं टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में इसलिए हो रहा है, क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव के कारण दोनों देशों ने 2027 तक केवल तटस्थ स्थानों पर ही मैच खेलने पर आपसी सहमति जताई है।