Asia Cup 2025 शेड्यूल में हुआ बड़ा बदलाव! अब शाम 7:30 की जगह इस समय पर होगा मैच, जानें वजह
नई दिल्ली। एशिया कप 2025 का मुकाबला शुरू होने में महज कुछ ही दिन बचे हैं। इस बीच एशिया कप शेड्यूल को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। मिली जानकारी के अनुसार मैचों का शेड्यूल बदल दिया गया है। अब मुकाबले की शुरुआत शाम 7:30 बजे की बजाय रात 8 बजे होगी।
मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे
बता दें कि यह बदलाव UAE में बढ़ती गर्मी को देखते हुए किया गया है, ताकि खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों के लिए आसान हो सके। दरअसल एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से UAE में होगी। फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। इस बार टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में आयोजित होगा। हालांकि मेजबानी भारत को मिली है, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव को देखते हुए मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे।
यह प्रस्ताव ब्रॉडकास्टर्स को भेजा गया
वहीं सितंबर में UAE में एशिया कप के दौरान दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है और देर शाम तक भी काफी गर्मी बनी रहेगी। इतनी भीषण गर्मी में खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए क्रिकेट बोर्ड्स ने मैचों का समय थोड़ा आगे बढ़ाने का अनुरोध किया। यह प्रस्ताव ब्रॉडकास्टर्स को भेजा गया। उन्होंने समय में बदलाव पर मंजूरी दे दी।
सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेंगी
एशिया कप 2025 में भारत को UAE, पाकिस्तान, ओमान के साथ ग्रुप-A में रखा गया है। ग्रुप में सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेंगी। भारत का पहला मुकाबला 10 सितंबर को UAE से होगा। इसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान और 19 सितंबर को ओमान से भिड़ेगा। अगर भारत और पाकिस्तान सुपर-4 स्टेज में जगह बनाते हैं, तो दोनों टीमें 21 सितंबर को फिर आमने-सामने होंगी। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा।