तमिलनाडु की राजनीति में बड़ा भूचाल! AIADMK के NDA से रिश्ता खत्म के ऐलान के बाद राज्य की राजनीति में रोमांचक मोड़ का इंतजार...

ओ. पन्नीरसेल्वम के समर्थक पनर्रुति रामचंद्रन ने इस फैसले की पुष्टि करते हुए कहा कि फिलहाल AIADMK का किसी भी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं है। उन्होंने कहा कि भविष्य में परिस्थितियों के आधार पर गठबंधन पर निर्णय लिया जाएगा।;

Update: 2025-07-31 11:30 GMT

नई दिल्ली। तमिलनाडु की राजनीति में बड़ा भूचाल आ गया है। दरअसल, AIADMK ने NDA गठबंधन से अपना रिश्ता तोड़ने का ऐलान कर दिया है। इसके बाद राज्य की राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम (OPS) के नेतृत्व में AIADMK वर्कर्स राइट्स रिट्रीवल कमेटी जल्द ही पूरे तमिलनाडु में एक बड़ा अभियान शुरू करने जा रही है।

AIADMK का किसी भी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं है

बता दें कि वरिष्ठ नेता और ओ. पन्नीरसेल्वम के समर्थक पनर्रुति रामचंद्रन ने इस फैसले की पुष्टि करते हुए कहा कि फिलहाल AIADMK का किसी भी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं है। उन्होंने कहा कि भविष्य में परिस्थितियों के आधार पर गठबंधन पर निर्णय लिया जाएगा। हालांकि उन्होंने साफ कहा कि इसका कारण जगजाहिर है, स्पष्टीकरण की कोई आवश्यकता नहीं है। वहीं अब उनका यह बयान कई अटकलों को बढ़ावा दे रहा है कि आखिर किन परिस्थितियों ने AIADMK को NDA से अलग होने पर मजबूर किया।

तमिलनाडु की राजनीति में रोमांचक मोड़ आ सकता है

दरअसल, तमिलनाडु में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में AIADMK का NDA से अलग होना राज्य के राजनीतिक समीकरणों को पूरी तरह से बदल सकता है। क्या यह AIADMK को अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन के लिए नए रास्ते खोलेगा? या फिर AIADMK अकेले ही चुनावी मैदान में उतरेगी? इन सवालों के जवाब आने वाले समय में ही मिल पाएंगे। वहीं इस फैसले के पीछे कई आंतरिक और बाहरी कारण हो सकते हैं। जिनका खुलासा आने वाले दिनों में होगा। वहीं AIADMK और NDA के अलग होने से तमिलनाडु की राजनीति में रोमांचक मोड़ आ सकता है।

Tags:    

Similar News