Bihar Election 2025: मतदान को लेकर पप्पू यादव ने लगाए गड़बड़ी के आरोप, ई-रिक्शा से वोट डालने पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष

Update: 2025-11-11 06:32 GMT

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। बता दें कि इस चरण में 3 करोड़ 70 लाख से अधिक मतदाता 122 सीटों पर 1302 उम्मीदवारों का फैसला करेंगे। मतदान को लेकर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने गड़बड़ी का आरोप लगाया है।

पप्पू यादव ने लगाए गंभीर आरोप

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने मध्य विद्यालय पूर्णिया कोर्ट बूथ संख्या 127 पर पहुंचकर मतदान किया। जिसके बाद उन्होंने मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के लिए हर व्यक्ति मतदान करे। अर्धसैनिक बलों पर पक्षपात के आरोप लगाए और कहा कि यह सही नहीं है। हमने इसे लेकर जिलाधिकारी से बात की है। चुनाव आयोग बीजेपी के दफ्तर में बैठकर चुनाव करा रहा है।

ई-रिक्शा से वोट डालने पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष

औरंगाबाद में बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ई-रिक्शा से दूसरे चरण के तहत वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचे। कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार राजेश राम ने कहा, “देश की अर्थव्यस्था डीजल और पेट्रोल पर निर्भर है। डीजल और पेट्रोल जब महंगा हो रहा है तो अर्थव्यवस्था चरमरा रही है। छोटी दूरी को ई-रिक्शा से तय करना चाहिए जिससे पर्यावरण भी ठीक रहता है और अर्थव्यवस्था भी ठीक रहती है।”

Tags:    

Similar News