BIHAR ELECTION: बिहार में मोदीमय जीत! NDA के सभी दलों के प्रदर्शन लाजवाब, 35 सीट से आगे नहीं बढ़ पा रहा महागठबंधन

मतगणना की ताजा स्थिति के अनुसार एनडीए 202 सीट पड़ आगे चल रही है।;

Update: 2025-11-14 09:10 GMT

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में मोदी का जादू बढ़-चढ़कर बोल रहा है। अबतक मिले रुझानों के मुताबिक एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है। इसमें NDA के सभी दलों के प्रदर्शन लाजवाब दिख रहे हैं। मतगणना की ताजा स्थिति के अनुसार एनडीए 202 सीट पड़ आगे चल रही है। दूसरी तरफ महागठबंधन 35 सीट से आगे नहीं बढ़ पा रहा है।

पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 19.46 प्रतिशत वोट हासिल किया था

पिछले विधानसभा चुनाव में जहां 110 सीटों पर लड़ने वाली बीजेपी ने 19.46 प्रतिशत वोट हासिल करते हुए 74 सीटों पर जीत दर्ज की थी, तो वहीं सहयोगी नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जेडीयू तीसरे नंबर पर रही थी। उसने 122 सीटों पर लड़कर 15.39 प्रतिशत वोट हासिल करते हुए 73 सीटें जीती थी।


Tags:    

Similar News