BIHAR ELECTION:नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री थे, हैं और रहेंगे... बिहार चुनाव में एनडीए की बढ़त पर जेडीयू की पहली प्रतिक्रिया आई सामने
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है। बिहार में सभी 243 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं। रुझानों में एनडीए की सरकार बनते हुए दिख रहा है। वहीं अब जेडीयू की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। दरअसल, जेडीयू की ओर से सीएम नीतीश कुमार को लेकर कहा कि वह सीएम थे रहेंगे।
दरअसल, जेडीयू के अधिकारिक सोशल मीडिया हेंड से कहा कि न भूतो न भविष्यति...
नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री थे, हैं और रहेंगे।