BSNL का नए साल पर धमाका! इस प्लान से JIO और AIRTEL की बढ़ाई टेंशन, महज इतने में मिलेगा रोजाना 3GB हाई-स्पीड डेटा

Update: 2025-12-27 07:30 GMT

नई दिल्ली। नए साल की शुरुआत से पहले ही BSNL ने अपने ग्राहकों बड़ा सरप्राइज दिया है। कंपनी ने एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है जो पूरे एक साल की वैधता के साथ आता है। इसके अलावा क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन को खास बनाने के लिए BSNL कई मौजूदा रिचार्ज प्लानों पर अतिरिक्त डेटा बोनस भी दे रहा है।

अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स दी जा रही है

BSNL इंडिया ने इस नए प्रीपेड प्लान की जानकारी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया जरिए साझा की है। 2,799 रुपये की कीमत वाला यह प्लान उन यूजर्स के लिए है जो लंबी अवधि के लिए सस्ता और भरोसेमंद कनेक्शन चाहते हैं। वहीं इस प्लान में 365 दिनों की वैधता मिलती है। कॉलिंग की बात करें तो इसमें देश में अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स दी जा रही हैं जिसमें फ्री नेशनल रोमिंग भी शामिल है। हालांकि इंटरनेट यूजर्स के लिए रोजाना 3GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है यानी पूरे साल भर में भरपूर इंटरनेट। साथ ही हर दिन 100 फ्री SMS का फायदा भी दिया जा रहा है। अगर रोज के हिसाब से देखा जाए तो यह प्लान लगभग 8 रुपये प्रतिदिन पड़ता है।

नया प्लान हो सकता है ज्यादा फायदेमंद साबित

बता दें कि BSNL पहले से ही 2,399 रुपये का एक साल वाला प्लान ऑफर कर रहा है जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 2GB डेटा मिलता है। अब 2,799 रुपये वाले नए प्लान में सिर्फ 400 रुपये ज्यादा देकर यूजर रोज़ाना 1GB अतिरिक्त डेटा पा सकते हैं। इसका मतलब है कि पूरे साल में करीब 365GB ज्यादा डेटा मिल रहा है। अगर गणना करें तो हर अतिरिक्त GB के लिए लगभग 1.10 रुपये ही खर्च करना पड़ता है। ऐसे में जो लोग ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं उनके लिए नया प्लान ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है।

कम अवधि वाले प्लानों वालों के लिए खुशखबरी

नया प्लान लॉन्च करने के साथ-साथ BSNL ने मौजूदा ग्राहकों के लिए भी न्यू ईयर और क्रिसमस ऑफर पेश किए हैं। 2,399 रुपये वाले सालाना प्लान पर 15 दिसंबर से 31 जनवरी 2026 तक रिचार्ज कराने पर रोजाना 2GB की जगह 2.5GB डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा कम अवधि वाले प्लानों का इस्तेमाल करने वालों के लिए भी खुशखबरी है। BSNL अपने लोकप्रिय 225, 347 और 485 रुपये वाले रिचार्ज प्लानों पर रोजाना 0.5GB अतिरिक्त डेटा दे रहा है जिससे छुट्टियों के दौरान यूजर्स को ज्यादा इंटरनेट का फायदा मिल सके।

Tags:    

Similar News