आज कम छोड़ें पटाखे, नहीं तो प्रदूषण आपको नहीं छोड़ेगा! जानें कैसे पहले से बढ़ रहा है pollution

हवा की गति बढ़ने की उम्मीद कम होने के चलते और दिवाली के मद्देनजर कल केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने ग्रेप 2 लागू कर दिया। अब सबसे गंभीर मसला है आज की रात का।;

By :  Aryan
Update: 2025-10-20 10:30 GMT


नई दिल्ली। हवा की गति अति सुस्त है, तापमान में गिरावट है, लिहाजा प्रदूषण के कण आसमान में लंबे समय तक रह सकते हैं। ऐसे में आज की रात आपने जमकर पटाखे छोड़े तो प्रदूषण आपको नहीं छोड़ेगा। मतलब आपका दम घुटेगा और बीमारी दस्तक देगी।

गंभीर श्रेणी में जा सकता है AQ 

पिछले दो हफ्ते से दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण बढ़ रहा है। स्थिति को देखते हुए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 14 अक्टूबर को ग्रेप 1 लागू कर दिया था। पिछले तीन दिनों से हवा की गति थम गई और तापमान गिरने लगा। ऐसे में वातावरण में प्रदूषक कण घिरने लगा। हवा की गति बढ़ने की उम्मीद कम होने के चलते और दिवाली के मद्देनज कल केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने ग्रेप 2 लागू कर दिया। अब सबसे गंभीर मसला है आज की रात का। आज रात अगर ज्यादा पटाखे छोड़े गए तो बोर्ड के अधिकारियों का मानना है कि ग्रेप 3 भी लागू किया जा सकता है।

कैसे बढ़ रहा है प्रदूषण

अक्टूबर शुरू होने के साथ ही जैसे बारिश थमी तो प्रदूषण बढ़ने लगा। AQI 200 पर आ गया। पिछले तीन दिनों से यह तीन सौ को पार कर गया। 300 का मतलब होता है वायु गुणवत्ता की खराब श्रेणी। अब केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर पटाखे ज्यादा छूटे तो 400 को छू सकता है या उसके पार जा सकता है तब फिर वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में आ जाएगी और यह हजारों लाखों लोगों को बीमार करेगी। लोग मास्क पहनने को मजबूर हो जाएंगे। लिहाजा समय रहते चेतने की जरूरत है।

एक्यूआई रीडिंग के मानक

एक्यूआई रीडिंग को अच्छा (0-50), संतोषजनक (51-100), मध्यम प्रदूषित (101-200), खराब (201-300), बहुत खराब (301-400), और गंभीर (401-500) श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है।

Tags:    

Similar News