राहुल गांधी के दरभंगा दौरे पर बवाल! पुलिस और कार्यकर्ता के बीच तीखी बहस, राहुल ने सीएम से पूछा यह सवाल, देखें वीडियो
राहुल गांधी का काफिला जब आंबेडकर छात्रावास पहुंचा, पुलिस प्रशासन ने चौरंगी के पास रोक दिया।;
दरभंगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बिहार दौरे पर हैं। इस दौरान राहुल गांधी दरभंगा पंहुचे। वहीं राहुल आज यहां पैदल मार्च करने वाले हैं। लेकिन उनके दरभंगा पहुंचते ही जमकर बवाल भी देखने को मिला। इसको लेकर राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जहां वह छात्रों से मिलने पहुंचे थे। लेकिन उन्हें गेट पर ही रोक दिया गया।
पुलिस प्रशासन ने चौरंगी के पास
बता दें कि जहां उनके दलित छात्र के साथ संवाद का कार्यक्रम है। शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम के तहत राहुल गांधी को दरभंगा के मोगलपुरा स्थित आंबेडकर कल्याण छात्रावास में दलित छात्रों से संवाद की अनुमति प्रशासन ने नहीं दी थी। राहुल गांधी का काफिला जब आंबेडकर छात्रावास पहुंचा, पुलिस प्रशासन ने चौरंगी के पास रोक दिया। हालांकि, बाद में राहुल गांधी को आंबेडकर छात्रावास जाने दिया गया।
सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशान साधा
दरअसल, राहुल गांधी के काफिले को पुलिस-प्रशासन ने चौरंगी में ही रोक दिया। गेट पर कांग्रेस के समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया, नारेबाजी करने लगे राहुल गांधी ने आंबेडकर हॉस्टल जाने से रोके जाने का वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बिहार सरकार और सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशान साधा।
शिक्षा और सामाजिक न्याय की स्थिति छुपाना चाहते हैं
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि बिहार में NDA की डबल इंजन धोखेबाज सरकार मुझे आंबेडकर हॉस्टल में दलित और पिछड़े छात्रों से बातचीत करने से रोक रही है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि संवाद कब से अपराध हो गया? राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए लिखा कि नीतीश जी,आप किस बात से डर रहे हैं? क्या बिहार में शिक्षा और सामाजिक न्याय की स्थिति छुपाना चाहते हैं?