चीन में घटती आबादी ने ड्रैगन को डराया! अब बच्चे के जन्म पर मिलेंगे 1.30 लाख रुपये, क्या है चीन की नई स्कीम
2025 में देश की अनुमानित जनसंख्या 1,415,862,434 है। यह दुनिया की कुल जनसंख्या का 17.20% है।;
नई दिल्ली। दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाला देश चीन जन्मदर ठीक करने में जुटा है। दरअसल दुनिया में दूसरे सबसे ज्यादा आबादी वाले देश चीन में आबादी तेजी से घट रही है और इससे जुड़े आंकड़ों ने सरकार की नींदें उड़ा रखी हैं। इससे निपटने के लिए चीन कई उपाय कर रहा है। हाल ही में चीन की सरकार ने जनसंख्या की गति को बढ़ाने के लिए लगातार नई-नई स्कीम ला रहा है। इसके तहत चीन लोगों को बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए नकद रुपए देगा। अब बच्चे के जन्म पर पिता को 1.3 लाख रुपये दिए जाएंगे।
पिता को 1 लाख 30 हजार रुपए देने का फैसला
सरकार ने इस नई स्कीन के तहत बच्चे के जन्म पर पिता को 1 लाख 30 हजार रुपए देने का फैसला किया है। सरकार का कहना है कि यह सब्सिडी उन बच्चों को भी दिया जाएगा, जिनकी उम्र 3 साल से कम है। चीनी सरकार का कहना है कि ऐसा करने से जन्म दर बढ़ सकती है। बीजिंग में घोषित इस योजना के अनुसार जन्म होते बच्चों के लिए 500 डॉलर और पैरेंट्स को 1000 डॉलर दिए जाने का प्रावधान है। यानी एक बच्चा के जन्म लेने पर परिवार को 1500 डॉलर मिलेंगे। कुल रकम 1.30 लाख हो जाएगी। सरकार ने सब्सिडी में उन बच्चों को भी जोड़ने का फैसला किया है, जो 3 साल पहले जन्म ले लिए हैं।
खाते में ट्रांसफर होगी रकम
सरकार ने कहा है कि इस सब्सिडी को पाने के लिए कोई चीनी नागरिक आवेदन कर सकता है। सरकार पैसे खाते में ट्रांसफर करेगी। सरकार ने महंगाई को देखते हुए भी यह फैसला किया है। सरकार ने सब्सिडी देने का यह फैसला एक शोध रिपोर्ट के आधार पर किया है। फुडान विश्वविद्यालय और हांगकांग विश्वविद्यालय (एचकेयू) के शोधकर्ताओं ने जून में एक शोध रिपोर्ट तैयार की, जिसमें कहा गया है कि पिता को सब्सिडी देने से जन्म दर में बढ़ोतरी हो सकती है।
कितनी है चीन की जनसंख्या?
2025 में देश की अनुमानित जनसंख्या 1,415,862,434 है। यह दुनिया की कुल जनसंख्या का 17.20% है। इस साल चीन की जनसंख्या 1,416,096,094 होने का अनुमान है। 67.55% आबादी शहरी क्षेत्रों में रहती है। चीन में प्रजनन दर 1.09 है। इसे सरकार 3 करने में जुटी है।
2100 तक चीन की आबादी घटकर हो जाएगी 80 करोड़
जानकारी के मुताबिक आंकड़ों की बात करें तो पिछले साल चीन में महज 95.4 लाख बच्चे पैदा हुए। यह संख्या इसीलिए चौंकाने वाले हैं क्योंकि यह 2016 में पैदा हुए बच्चों के मुकाबले आधी संख्या है। चीन में पिछले तीन दशकों से वन चाइल्ड पॉलिसी लागू थी, जिसके तहत किसी भी शादीशुदा कपल को एक से ज्यादा बच्चा पैदा करने की अनुमति नहीं थी। चीन ने आबादी को घटता हुआ देखकर इस पॉलिसी को हटा दिया है। चीन की जनसंख्या तेजी से घट रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो 2100 तक चीन की आबादी घटकर 80 करोड़ हो जाएगी। इन आंकड़ों ने ड्रैगन को डरा दिया है और इस मुसीबत से निपटने के लिए उसने नई तरकीब निकाली है।