सत्ता साझेदारी को लेकर डीएमके का रुख अटल! कहा- कोई गठबंधन सरकार नहीं होगी...
पेरियासामी ने मीडिया से कहा कि सत्ता में हिस्सेदारी की मांग करना तमिलनाडु कांग्रेस का अधिकार है। लेकिन डीएमके कभी इस तरह की मांग के पक्ष में नहीं रही है।;
तमिलनाडु। डीएमके के वरिष्ठ नेता और राज्य मंत्री आई. पेरियासामी ने आज यानी रविवार को कहा कि तमिलनाडु में गठबंधन सरकार बनने की कोई गुंजाइश नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि सीएम एमके स्टालिन अपने सहयोगियों के साथ सत्ता साझेदारी के पक्ष में नहीं हैं।
डीएमके ने रखा अपना पक्ष
पेरियासामी ने मीडिया से कहा कि सत्ता में हिस्सेदारी की मांग करना तमिलनाडु कांग्रेस का अधिकार है। लेकिन डीएमके कभी इस तरह की मांग के पक्ष में नहीं रही है। उन्होंने कहा, कभी भी गठबंधन सरकार नहीं बनी। राज्य का नेतृत्व हमेशा डीएमके ने ही किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी इस रुख अटल है कि कोई गठबंधन सरकार नहीं होगी।
कांग्रेस ने रखी मांग
तमिलनाडु कांग्रेस ने कहा है कि अगर गठबंधन जीतता है तो उन्हें सत्ता में हिस्सा मिलना चाहिए। कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा था कि अब इस पर चर्चा करने का समय है। किलीयूर (कन्याकुमारी जिला) के विधायक एस. राजेश कुमार ने भी गठबंधन सरकार के पक्ष में बात की। वहीं, कांग्रेस प्रभारी गिरीश चोडंकर ने कहा कि अगर कोई पार्टी सत्ता नहीं चाहती तो खुद को एनजीओ कहे।