VB-G RAM G बिल पर सीएम योगी का बड़ा बयान! 125 दिन की रोजगार की गारंटी, श्रमिकों को साप्ताहिक भुगतान मिलेगा
योगी की 2026 में पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस,बोले योगी-समय पर भुगतान नहीं होने पर मिलेगा मुआवजा;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के CM योगी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है। इसको लेकर सीएम ने कहा कि आज हमारी प्रेस कॉन्फ्रेंस संसद के हाल के विंटर सेशन के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा उठाए गए जरूरी कदमों के बारे में है। इस बारे में एक जरूरी एक्ट पास किया गया है, जिसे VB-G RAM G एक्ट, 2025 के नाम से जाना जाता है। यह एक्ट भारत के ग्रामीण विकास के माहौल में एक मील का पत्थर साबित होने वाला है। मनरेगा की तुलना में VB-G RAM G एक्ट के तहत 125 दिन की रोजगार की गारंटी होगी। इसमें यह भी व्यवस्था होगी कि समय पर भुगतान नहीं होने पर मुआवजा मिलेगा।
गलत कामों का पर्दाफाश हो जाएगा
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि जिन लोगों ने लंबे समय तक देश के रिसोर्स लूटे, गरीबों को भूखा मरने और युवाओं को पलायन करने और बेरोजगारी की तकलीफ झेलने पर मजबूर किया, अब उन्हें चिंता है कि अगर वे ऐसे सुधारों और ग्रामीण विकास के इस ट्रांसपेरेंट तरीके और एक विकसित भारत के विज़न का समर्थन करते हैं, तो उनके गलत कामों का पर्दाफाश हो जाएगा। कांग्रेस पार्टी और उनका INDIA गठबंधन इस जरूरी एक्ट (VB-G RAM G Act) को लेकर कई सवाल उठा रहे हैं।
INDIA गठबंधन खुलेआम अपने पुराने भ्रष्ट कामों का समर्थन कर रहे हैं
सीएम ने कहा कि यह हैरानी की बात है कि देश, मजदूरों, किसानों और गांवों के विकास के लिए उठाए गए इस जरूरी कदम का समर्थन और स्वागत करने के बजाय – एक ऐसा कदम जिसके लिए INDIA गठबंधन को प्रधानमंत्री और NDA का शुक्रिया अदा करना चाहिए – वे खुलेआम अपने पुराने भ्रष्ट कामों का समर्थन कर रहे हैं। अगर हम VB-G RAM G Act की खासियतों को देखें, तो यह एक ट्रांसपेरेंट प्रोसेस पक्का करने, रोजगार के मौके बनाने, गारंटी देने और ग्रामीण इलाकों में पक्की संपत्ति बनाने के लिए पास किया गया एक जरूरी एक्ट है, जिससे ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ेगा।