क्या आपके भी मुंह में बार-बार हो रहे हैं छाले तो ना करें नजरअंदाज, वरना हो सकती है यह लाइलाज बीमारी

Update: 2026-01-21 03:30 GMT

नई दिल्ली। मुंह में छाले होना एक आम समस्या है जो बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक किसी को भी हो सकती है। मुंह में बार-बार होने वाले छालों को नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है। हालांकि अक्सर ये पेट की खराबी या विटामिन की कमी से होते हैं, लेकिन बार-बार होने वाले छाले निम्नलिखित गंभीर स्थितियों का संकेत हो सकते हैं।

मुंह का कैंसर

यदि कोई छाला 2-3 सप्ताह से अधिक समय तक ठीक न हो, उसमें दर्द न हो या उससे खून आए, तो यह कैंसर का शुरुआती लक्षण हो सकता है। टाटा मेमोरियल अस्पताल जैसी संस्थाएं इसके परीक्षण की सलाह देती हैं।

ऑटोइम्यून बीमारियां

बेहचेट्स रोग (Behcet’s disease) जैसी लाइलाज स्थितियों में शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता स्वस्थ कोशिकाओं पर हमला करती है, जिससे मुंह और शरीर के अन्य अंगों में बार-बार छाले होते हैं।

क्रोहन रोग

यह पाचन तंत्र की एक गंभीर और दीर्घकालिक सूजन (Inflammatory Bowel Disease) है, जिसका एक प्रमुख लक्षण मुंह के छाले हैं।

सीलिएक रोग

ग्लूटेन (गेंहू, जौ आदि में पाया जाने वाला प्रोटीन) से एलर्जी होने पर भी बार-बार छाले होते हैं।

कमजोर इम्यून सिस्टम

HIV/AIDS या अन्य बीमारियों के कारण जब शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है, तब छाले बार-बार उभरते हैं।

किन लोगों को ज्यादा खतरा

कुछ लोगों में मुंह के छाले का खतरा ज्यादा होता है। जैसे तंबाकू या धूम्रपान करने वाले, डायबिटीज के मरीज, विटामिन बी-12 की कमी वाले लोग और जिनको पेट की समस्या रहती है उनमें इसका खतरा ज्यादा रहता है। इसके अलावा जो ज्यादा मसालेदार खाना खाते हैं उनको भी इसकी समस्या रहती है।

डॉक्टर को कब दिखाएं?

- यदि छाले का आकार असामान्य रूप से बड़ा हो।

- छाले 3 हफ्ते से ज्यादा समय तक बने रहें।

- छालों के साथ तेज बुखार महसूस हो।

- खाना चबाने या निगलने में अत्यधिक कठिनाई हो।

Tags:    

Similar News