'डंडा मारकर भगाओ लातों के भूत हैं, बातों से नहीं मानेंगे...', कांवड़ियों को आतंकवादी कहने पर भड़के योगी! दे डाला बड़ा बयान

उन्होंने कहा कि कुछ लोग हैं जो सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर जातीय संघर्ष की स्थिति पैदा करना चाहते हैं।;

Update: 2025-07-18 08:15 GMT

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगवान बिरसा मुंडा पर आधारित राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे। जहां उन्होंने मुहर्रम और सावन का जिक्र करते हुए बड़ा बयान दिया है। जौनपुर में मुहर्रम के दौरान ऊंचे ताजिये की वजह हुई दुर्घटना के बाद लोगों के विरोध का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि मैंने पुलिस से कहा कि लाठी मार कर के बाहर करो इनको क्योंकि ये लातों के भूत हैं, बातों से मानेंगे नहीं।

मोहर्रम हादसे पर बोले सीएम योगी

योगी आदित्यनाथ ने मोहर्रम जुलूस के दौरान जौनपुर में हुई तीन मौतों की घटना का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा ताजिया की ऊंचाई निर्धारित की गई थी, क्योंकि इन लोगों की मांग थी कि रास्ते में आने वाले तार को हटाओ, पेड़ काटो। लेकिन एक दिन के ताजिए के लिए बिजली बाधित नहीं कर सकते हैं। पेड़ काट नहीं सकते हैं, जिसे उगने में 40-50 साल लग जाते हैं। इसके बावजूद कुछ लोगों ने नियमों का उल्लंघन किया। जौनपुर में तय मानक से ऊंचा ताजिया निकाला गया, जो हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। इससे तीन लोगों की मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि मुहर्रम का हर जुलूस उत्पात, आगजनी और तोड़फोड़ का कारण बनता था। दूसरी तरफ कांवड़ यात्रा चल रही है, जो एकता का अद्भुत संगम है।

कांवड़ियों को बोला जाता है उपद्रवी, आतंकवादी

मुख्यमंत्री ने कांवड़ियों का जिक्र करते हुए कहा कि आज कांवड़ यात्री, भक्ति भावना से चलते हैं। 200,300,400 किलोमीटर कावंड़ को कंधे पर लेकर चले जाते हैं, हर हर बम बोलते हुए, लेकिन उनका भी मीडिया ट्रायल होता है। उन्हें उपद्रवी आतंकवादी तक बोला जाता है। ये वो मानसिकता है, जो हर प्रकार से भारत की विरासत और आस्था को अपमानित करने का काम करते हैं।

Tags:    

Similar News