दुनिया के पहले ट्रिलियनेयर बनने वाले हैं एलन मस्क, कई अरबपतियों को छोड़ देंगे पीछे...
यदि यह नया पे प्लान पूरा हो गया तो उनकी संपत्ति बढ़कर $2.4 ट्रिलियन तक पहुंच सकती है,;
नई दिल्ली। टेस्ला के सीएम एलन मस्क फिर से नया इतिहास रचने जा रहे हैं। टेस्ला के शेयरहोल्डर्स ने उन्हें लगभग 83 लाख करोड़ रुपये देने का पे पैकेज मंजूर कर लिया है। बता दें कि यह किसी भी कॉर्पोरेट सीईओ को मिला अब तक का सबसे बड़ा पैकेज होगा। टेस्ला की वार्षिक बैठक में हुए वोटिंग में 75% से अधिक शेयरहोल्डर्स ने इसके पक्ष में वोट दिया।
पहले ट्रिलियनियर बनने वाले मस्क
इस फैसले के बाद से मस्क दुनिया के पहले ट्रिलियनियर बन जाएंगे। Forbes के मुताबिक, 54 साल के एलन मस्क की नेट वर्थ $490.1 बिलियन है। यदि यह नया पे प्लान पूरा हो गया तो उनकी संपत्ति बढ़कर $2.4 ट्रिलियन तक पहुंच सकती है, मतलब कई देशों की पूरी जीडीपी से भी अधिक।
मस्क के पास कंपनी का लगभग 25% हिस्सा होगा
बता दें कि मस्क को यह पैकेज एकसाथ नहीं मिलेगा। उन्हें 12 किस्तों में स्टॉक ऑप्शन दिए जाएंगे। पहला हिस्सा तब मिलेगा जब टेस्ला की मार्केट वैल्यू $2 ट्रिलियन हो जाएगी और कंपनी 20 मिलियन गाड़ियां बेच लेगी। अगली किस्त तब जारी होगी जब टेस्ला की वैल्यू $3 ट्रिलियन तक पहुंचेगी और कंपनी 1 मिलियन ‘Optimus’ रोबोट डिलीवर कर देगी। यदि टेस्ला इन सभी लक्ष्यों को पूरा कर लेती है, तो उसकी वैल्यू $8.5 ट्रिलियन तक पहुंच जाएगी, जिसमें मस्क के पास कंपनी का लगभग 25% हिस्सा होगा।
अरबपतियों को छोड़ देंगे पीछे
जानकारी के मुताबिक, अगर टेस्ला सिर्फ शुरुआती दो टारगेट ही हासिल कर लेती है, तो मस्क की जेब में $26 बिलियन आ जाएंगे। यह रकम Meta के मार्क ज़करबर्ग, Apple के टिम कुक और Nvidia के जेन्सेन हुआंग, इन तीनों की पूरी कमाई से भी अधिक है।
ये होगी मेगा डील
टेस्ला का यह नया पे पैकेज तब आया है जब डेलावेयर कोर्ट ने मस्क के पुराने $56 बिलियन वाले पे प्लान को रद्द कर दिया था। अदालत ने कहा था कि वह पैकेज हितों के टकराव वाला था। इसके बाद कंपनी ने एक नया अधिक बड़ा पैकेज तैयार किया है ताकि मस्क कंपनी में बने रहें और टेस्ला के भविष्य को और ऊंचाई पर ले जाएगा।
अमेरिकी सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने कहा
हालांकि हर कोई इस फैसले से खुश नहीं है। कुछ लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं। न्यूयॉर्क स्टेट के कंट्रोलर थॉमस डिनापोली ने इसे बिना रोक-टोक की ताकत के लिए भुगतान बताया है। वहीं अमेरिकी सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने कहा कि जब आम लोग किराया, दवा और खाने के लिए जूझ रहे हैं, तब एक आदमी को इतनी बड़ी रकम देना बेतुका है। वह पहले से ही अमेरिका के आधे घरों से ज्यादा अमीर है।