विदेशी बहू और सास में किच-किच! सास-ननद पर लगाया पति के साथ निजी वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग का आरोप, जानें मामला

सास ने भी पुलिस के सामने गुहार लगाई है कि बहू और बेटा उनके साथ मारपीट करते हैं।;

Update: 2025-11-07 15:00 GMT

मुरादाबाद। प्रदेश के मुरादाबाद से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। दरअसल एक विदेशी बहू ने पुलिस में अपने सास और ननद के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि सास ने पति के साथ के निजी वीडियो बना लिए हैं जिसके जरिए सास और ननद उसे ब्लैकमेल कर रही हैं। साथ ही अपने देश लौटने की गुहार लगाई है।  जिसके बाद इस पर सास ने भी पुलिस के सामने गुहार लगाई है। साथ ही आरोप लगाया है कि बहू और बेटा उनके साथ मारपीट करते हैं।

2022 में फैजा और पंकज की इंस्टाग्राम पर हुई थी मुलाकात

जानकारी के मुताबिक सिविल लाइंस की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी निवासी पंकज कुमार दिवाकर यूट्यूबर हैं और ट्रैवल ब्लॉगर हैं जबकि उनकी पत्नी फैजा उर्फ फाएजे अर्वांदी ईरान के हमदान सिटी की रहने वाली हैं। ईरान में सरकारी टीचर हैं। बताया जा रहा है कि 2022 में फैजा और पंकज की मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी। इसके बाद दोनों की मुलाकात प्यार में बदल गई थी और फैजा के बुलाने पर पंकज ईरान गए। इसके बाद 2023 में फैजा उससे मिलने भारत आई थी। 2024 में फैजा लॉन्ग टर्म वीजा पर भारत आई और हिंदू रिति रिवाज से पंकज से शादी कर ली। इसके बाद दोनों ने कोर्ट मैरिज भी की थी।

सास, तीन ननद व ननदोई के खिलाफ शिकायत लेकर महिला थाने पहुंचीं फैजा

दरअसल फैजा पति पंकज के साथ महिला थाने पहुंचीं और सास, तीन ननद व ननदोई पर गंभीर आरोप लगाए। महिला थाना प्रभारी फैजा, उसके पति और सास को लेकर एसपी सिटी कार्यालय पहुंच गईं। यहां पीड़िता ने बताया कि सास ने उसके निजी वीडियो बना ली है।

अपने देश लौटना चाहती है फैजा

जानकारी के मुताबिक फैजा ने बताया कि सास ताने देती है कि पिता के घर से दहेज में कुछ नहीं लाई है। रुपये व तोहफे न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी जा रही है जिससे वह तंग आ चुकी है। उसने अपने देश लौटने में मदद करने की गुहार लगाई है। फैजा के साथ उसके पति पंकज ने ईरान जाने की इच्छा जताई है। इसके लिए पंकज ने वीजा लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

पुलिस ने दिया सुरक्षा का आश्ववासन

बता दें कि एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने युवती को आश्वासन दिया है कि उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की है। उनका उत्पीड़न नहीं किया जाएगा। अगर वह अपने घर जाना चाहती हैं तो उन्हें भेजने में भी मदद की जाएगी।

फैजा ने सास पर लगाए गंभीर आरोप

फैजा ने बताया कि उनके पति का पुराना फोटो सास के पास है जिसे उन्होंने कहीं छिपा दिया है। इस मोबाइल में ही पति और उनकी फोटो और वीडियो हैं। फैजा ने आशंका जताई है कि इस वीडियो को उन्हें और पंकज को बदनाम करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। आरोप है कि सास ने अपने व्हाटसएप स्टेटस पर भी उसके अश्लील वीडियो पोस्ट किए थे जिससे उसकी सामाजिक छवि खराब हुई है। साथ ही फैजा ने अपनी सास पर यह भी आरोप लगाया है कि वह अपने भाइयों से उसे धमकी दिलवाती हैं।

सास ने भी लगाए आरोप

फैजा की सास कुंता देवी ने बहू के आरोपों को निराधार बताया है। उसने आरोप लगाया है कि बहू उसके साथ मारपीट करती है और अंग्रेजी में गालियां देती है। अब बहू उसकी संपत्ति बिकवा कर बेटे को ईरान ले जाना चाहती है। पैतृक मकान बिक गया तो वह कहां रहेंगी। वह पहले भी सात लाख रुपये खर्च कर बेटे को दो बार ईरान भेज चुकी हैं।

Tags:    

Similar News