पूर्व DUSU प्रेसिडेंट रौनक खत्री को मिली धमकी, गोदारा गैंग ने मांगी 5 करोड़ रुपये की फिरौती, जानें दिल्ली पुलिस ने क्या कहा...
रौनक खत्री ने फौरन इस घटना की जानकारी पुलिस को दी;
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष रौनक खत्री को 5 करोड़ रुपये की फिरौती की धमकी दी गई है। धमकी देने वाला अपने आपको कुख्यात अपराधी रोहित गोदारा बता रहा है। रौनक खत्री को व्हाट्सएप पर एक विदेशी नंबर से धमकियों वाले मैसेज भेजे गये। बता दें कि धमकी देने वाले ने केवल मैसेज ही नहीं भेजा बल्कि व्हाट्सएप पर कॉल भी किया है। रौनक खत्री ने फौरन इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।
दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू की
इस मामले दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि धमकी देने वाला वास्तव में रोहित गोदारा ही है, या कोई उसका नाम लेकर डराने की कोशिश कर रहा है, दिल्ली पुलिस ने मामले की गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
रौनक खत्री को 5 करोड़ रुपये फिरौती की धमकी दी गई
जांच अधिकारी ने जानकारी दी कि साइबर सेल की मदद से उस विदेशी नंबर के लोकेशन और आईपी एड्रेस की जानकारी निकाली जा रही है। पुलिस के अनुसार ऐसी धमकियां अक्सर डराने और पैसों की मांग के लिए दी जाती है।
पुलिस ने रौनक खत्री को सतर्क रहने की दी सलाह
जानकारी के मुताबिक, रौनक खत्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने उन्हें सतर्क रहने की सलाह दी है। इस मामले की जांच गहनता से की जा रही है। पुलिस ने आश्वास्त किया है कि आरोपी की पहचान जल्द से की जाएगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी।