पति सोनम वांगचुक की रिहाई के लिए Supreme Court पहुंचीं गीतांजलि! गिरफ्तारी को दी चुनौती, NSA को लेकर यह कहा

गीतांजलि ने कहा कि लद्दाख में मिलने वाले पाकिस्तानी एजेंट से सोनम का कोई रिश्ता नहीं है।;

By :  Aryan
Update: 2025-10-03 05:48 GMT

नई दिल्ली। लद्दाख के सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक के मामले में एक नई खबर आई है। सोनम वांगचुक की हिरासत के विरोध में अब उनकी पत्नी गीतांजलि आंग्मो सुप्रीम कोर्ट पहुंची हैं। गीतांजलि ने हेबियस कॉर्पस मतलब बंदी प्रत्यक्षीकरण की याचिका दायर की है। उन्होंने अपने पति सोनम की तत्काल रिहाई की मांग की है। बता दें कि याचिका के अनुसार सोनम लोकतांत्रिक तरीके से शांतिपूर्ण आंदोलन को अंजाम दे रहे थे।

NSA के तहत जोधपुर ले जाना

दरअसल गीतांजलि का कहना है कि सोनम वांगचुक पर गलत आरोप लगाए गए हैं। अब उन्हें NSA के तहत हिरासत में लेकर जोधपुर ले जाने की बात की जा रही है। लेकिन अबतक प्रशासन द्वारा इससे संबधित डिटेंशन ऑर्डर नहीं दिया गया है। इस लहजे से यह हिरासत गलत है। सोनम को रिहा करना होगा।

लद्दाख प्रशासन ने सोनम पर विदेशी शक्तियों के साथ मिलकर काम करने का आरोप लगाया

सोनम वांगचुक लद्दाख के आंदोलन का जाना माना चेहरा हैं। यह आंदोलन लद्दाख को राज्य का दर्जा देने और संविधान की छठी अनुसूची के तहत विशेष दर्जा देने के लिए चलाया गया। जिससे छठी अनुसूची में शामिल होने के बाद क्षेत्र को स्थानीय संसाधनों पर अधिक अधिकार, सांस्कृतिक संरक्षण और स्वायत्त परिषद जैसी संवैधानिक सुरक्षा की गारंटी मिलती है। बता दें कि लद्दाख प्रशासन ने सोनम पर विदेशी शक्तियों के साथ मिलकर काम करने का आरोप लगाया है। इसके अलावा सोनम पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से संपर्क रखने, विदेशों से अवैध चंदा लेने समेत कई आरोप लगे हैं। हालांकि, इस मामले में पत्नी गीतांजलि ने कहा है कि सोनम का पाकिस्तान दौरा एक पर्यावरण कार्यक्रम के लिए था। लद्दाख में मिलने वाले पाकिस्तानी एजेंट से उनका कोई रिश्ता नहीं है।


Tags:    

Similar News