दो साल के मासूम के अपहरण में दादा समेत तीन गिरफ्तार, 1.5 किलो सोने की फिरौती मांगी गई

यह बच्चा कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल के भतीजे योगेंद्र पटेल का बेटा है। गुरुवार सुबह रायसेन जिले के बेगमगंज तहसील के पलोहा गांव स्थित उसके घर से उसका अपहरण किया गया।;

By :  DeskNoida
Update: 2025-05-30 19:30 GMT

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में दो साल के बच्चे के अपहरण के मामले में उसके सगे दादा समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, बच्चे की रिहाई के बदले 1.5 किलो सोना फिरौती के रूप में मांगा गया था।

यह बच्चा कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल के भतीजे योगेंद्र पटेल का बेटा है। गुरुवार सुबह रायसेन जिले के बेगमगंज तहसील के पलोहा गांव स्थित उसके घर से उसका अपहरण किया गया। पुलिस ने रात में करीब 200 किलोमीटर दूर छिंदवाड़ा जिले के तामिया कस्बे से बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया।

रायसेन के पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे ने बताया कि अपहरण की योजना बच्चे के दादा अरविंद पटेल और उसके रिश्तेदार राकेश पटेल ने मिलकर बनाई थी। इस साजिश को एक तीसरे व्यक्ति की मदद से अंजाम दिया गया।

पुलिस ने बताया कि 11 टीमों का गठन कर तलाशी अभियान चलाया गया। सुरागों के आधार पर जब पुलिस तामिया पहुंची, तो बच्चा अरविंद पटेल के एक मित्र के घर से बरामद हुआ। बरामदगी के बाद बच्चे को परिवार से मिलवा दिया गया है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से अपहरण में इस्तेमाल की गई एक वैन और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है। तीनों से पूछताछ जारी है।

गुरुवार सुबह करीब 11 बजे बच्चे के लापता होने के बाद पुलिस ने इसे अपहरण का मामला मानते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी थी। तलाश में खोजी कुत्तों और ड्रोन की मदद भी ली गई।

देवेंद्र पटेल रायसेन जिले की सिलवानी विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक हैं।

Tags:    

Similar News