दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी के बाद जमकर बारिश, पूरे हफ्ते तापमान में गिरावट रहने की संभावना
मौसम विभाग ने पूरे हफ्ते के लिए तापमान में गिरावट रहने की संभावना जताई है।;
नई दिल्ली। दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में मौसम का मिजाज बदल गया है। आज तेज धूप के बाद अचानक आसमान में बादल छा गए। वहीं, कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है। तेज हवाओं के साथ भारी बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है। अचानक मौसम में बदलाव आने से लोगों के चेहरे खिले उठे हैं।
कई इलाकों में पड़े ओले
नोएडा और आसपास के इलाकों में तेज आंधी के बाद जमकर बारिश हुई है। आंधी की वजह से दृश्यता भी कम हो गई। इसके साथ ही दिल्ली के कई इलाकों में ओले भी पड़े हैं। लोग बारिश के बाद छिपते नजर आए। इससे पहले लोग भीषण गर्मी का सामना कर रहे थे।
बारिश की वजह से लगा जाम
बारिश इतनी तेज थी कि कई जगहों पर जलभराव हो गया है। जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या भी सामने आई है। बता दें कि मौसम विभाग की ओर से इस पूरे हफ्ते के लिए तापमान में गिरावट रहने की संभावना व्यक्त की गई है।