'कितने हिडमा मारोगे, हर घर से हिडमा निकलेगा'... वायु प्रदूषण के खिलाफ प्रोटेस्ट में नक्सली हिडमा का समर्थन! लगे 'लाल सलाम' के नारे
नई दिल्ली। देश की राजधानी में प्रदूषण के मुद्दे पर पर विरोध कर रहे लोगों ने अब नक्सलियों का समर्थन और नारेबाजी कर एक नया विवाद शुरू कर दिया है। दरअसल इंडिया गेट के पास वायु प्रदूषण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है, जिसमें कई युवा इकट्ठा हुए। ऐसे में इस प्रोटेस्ट के बीच अचानक से नक्सलियों के समर्थन में 'लाल सलाम' के नारे लगने लगे और कहा जाने लगा- 'जितने हिडमा मारोगे, हर घर से हिडमा निकलेगा।' फिलहाल प्रदर्शन के बीच इंडिया गेट पर सुरक्षा सख्त है।
प्रदर्शनकारियों ने की नारेबाजी
दरअसल प्रदर्शनकारियों ने प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन में कुख्यात नक्सली कमांडर माडवी हिडमा के पोस्टर नजर आने शुरू हो गए। प्रदर्शनकारियों ने उसी तरह की नारेबाजी शुरू कर दी, जब कभी आतंकवाद समर्थक आतंकी अफजल गुरु के समर्थन में नारेबाजी करते थे। उन्होंने कहा कि- "कितने हिडमा मारोगे, हर घर से हिडमा निकलेगा..।" "लाल सलाम...लाल सलाम..।"
पुलिस ने 20 लोगों के लिया हिरासत में
जानकारी के मुताबिक प्रदर्शन कर रहे लोगों द्वारा पुलिस पर हमले का मामला भी सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद करीब 20 लोगों को हिरासत में लिया है।
कौन था वांटेड नक्सली माडवी हिडमा
बता दें कि 18 नवंबर को ही सुरक्षाबलों ने नक्सल-विरोधी ऑपरेशन किया जिसके तहत उन्होंने लंबे समय से वांटेड नक्सली कमांडर माडवी हिडमा को मार गिराया था। हिडमा करीब 26 बड़े हमले करने का जिम्मेदार था। बीते 34 साल में उसपर 367 हत्याओं का मामला दर्ज था। इनमें लगभग 260 सुरक्षाकर्मी और 107 नागरिक शामिल थे। उसने 2010 का दंतेवाड़ा हमला, 2013 दरभा घाटी हमला, 2013 का झीरम घाटी हमला और 2017 का सुकमा हमला समेत करीब 26 अटैक किए गए थे। दंतेवाड़ा हमले में 76 जवान शहीद हुए थे जबकि झीरम घाटी हमले में कांग्रेस के कई बड़े नेताओं समेत 32 लोगों की जान गई थी। 2021 के जोनागुड़ा मुठभेड़ जैसे बड़े नरसंहार में भी उसकी मुख्य भूमिका पाई गई थी। हिडमा पर 45 लाख रुपये का इनाम घोषित था।