घरेलू शेयर बाजार पर अमेरिकी टैरिफ एक्शन का असर, सेंसेक्स 440 अंक टूटा, जानें निफ्टी का हाल
निफ्टी 50 का भी हाल दिखा और ये अपने पिछले बंद 24,722.75 की तुलना में मामूली गिरावट के साथ ओपन होने के बाद फिसलता चला गया।;
नई दिल्ली। शेयर बाजार में एक बार फिर बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। शेयर मार्केट में कारोबार की शुरुआत होने पर सेंसेक्स अपने पिछले बंद 81,018.72 की तुलना में गिरावट के साथ 80,946.43 पर खुला हुआ था और कुछ देर के कारोबार के दौरान ही ये 440 अंक तक टूटकर 80,558.94 के लेवल पर कारोबार करता दिखाई देने लगा।
निफ्टी इंडेक्स 100 अंक से ज्यादा टूटा
वहीं सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी 50 का भी हाल दिखा और ये अपने पिछले बंद 24,722.75 की तुलना में मामूली गिरावट के साथ ओपन होने के बाद फिसलता चला गया। ये 121.85 अंक की गिरावट लेकर 24,593 तक गिर गया। दरअसल, सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में ही करीब 400 अंक फिसल गया। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स 100 अंक से ज्यादा टूटकर कारोबार करता नजर आया।
1571 कंपनियों के स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली
वहीं शेयर बाजार में गिरावट के पीछे के कारणों के बारे में बात करें, तो बीते कुछ समय से अमेरिकी टैरिफ एक्शन का असर सेंसेक्स-निफ्टी समेत तमाम एशियाई बाजारों साफ देखने को मिल रहा है। इस बीच अडानी पोर्ट्स स्टॉक से लेकर रिलायंस तक के शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे थे। बाजार में गिरावट बढ़ने के दौरान जहां 1519 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे, तो वहीं 1571 कंपनियों के स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा 146 कंपनियों के स्टॉक्स ऐसे थे, जिनकी स्थिति में किसी भी तरह का कोई चेंज नहीं हुआ।