IND Vs SA Test Match: कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को किया संबोधित, जानें टीम-11
नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम इन दोनों भारत दौरे पर आई है। यहां टीम इंडिया के साथ उसे 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 की सीरीज खेलनी है। बता दें कि शुरुआत टेस्ट सीरीज से होगी। पहला मुकाबला 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। ऐसे में कप्तान शुभमन गिल ने टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया है।
क्या है कप्तान शुभमन गिल
कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि टीम तय करेगी एक स्पिनर या 3 ऑलराउंडर के साथ खेलना है। साथ ही ईडन गार्डन्स पिच को लेकर टीम असमंजस में बनी हुई है।
टेस्ट सीरीज के लिए इंडिया-अफ्रीका के स्क्वॉड
भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और आकाश दीप।
साउथ अफ्रीका
टेम्बा बावुमा (कप्तान), Iएडेन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, काइल वेरिने (विकेटकीपर), सेनुरन मुथुसामी, साइमन हार्मर, केशव महाराज, मार्को जानसेन, कगिसो रबाडा, रेयान रिकेल्टन, कॉर्बिन बोश, जुबेर हम्जा और वियान मुल्डर।