IND vs WI, 1st Test Day 2 Score: भारत के 150 रन हुए पूरे, शतक की ओर केएल राहुल, शुभमन गिल भी क्रीज पर दें रहे साथ
केएल राहुल (53*) अर्धशतक लगाकर शुभमन गिल (18*) के साथ नाबाद हैं, वह दूसरे दिन भारत की पारी को आगे बढ़ा रहे है।;
नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुरुवार को टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जिसेक बाद मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह मे अपनी घातक गेंदबाजी से वेस्टइंडीज के टॉप बल्लेबाजों की पारी को समाप्त कर दिया। पहली पारी में पूरी टीम 162 रन पर सिमट गई। जवाब में पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 2 विकेट खोकर 121 रन बना लिए हैं। केएल राहुल (53*) अर्धशतक लगाकर शुभमन गिल (18*) के साथ नाबाद हैं, वह दूसरे दिन भारत की पारी को आगे बढ़ा रहे है।
150 पार पहुंती भारतीय टीम
बता दें कि 47वें ओवर में शुभमन गिल ने चौका लगाकर भारत का स्कोर 150 पार पहुंचा दिया है। 46 ओवर खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 151/2 है। टीम इंडिया वेस्टइंडीज से 11 रन पीछे हैं। गिल 28 ओर राहुल 69 रन बनाकर खेल रहे हैं।
गिल और राहुल के बीच 50 रनों की साझेदारी
शुभमन गिल और केएल राहुल के बीच तीसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी हो गई है। दोनों खिलाड़ियो को गेंद अच्छे से समझ आ रही है। अभी राहुल 63 और गिल 23 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11
तेजनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक एथनाज, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेट कीपर), रोस्टन चेज़ (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खैरी पियरे, जोहान लेने, जायडेन सील्स।