Indigo: 'प्लेन में बम है...'दिल्ली से बागडोगरा जा रहे विमान की लखनऊ में हुई इमरजेंसी लैंडिंग, यात्रियों के बीच मचा हड़कंप...

इंडिगो ने कहा कि यात्रियों, चालक दल और विमान की सुरक्षा उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

Update: 2026-01-18 12:12 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली से बागडोगरा जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट को आज यानी रविवार को अचानक लखनऊ की तरफ डायवर्ट किया गया। विमान में सुरक्षा संबंधी खतरा महसूस होने के बाद यह फैसला लिया गया। एयरलाइन ने बताया कि उड़ान संख्या 6E 6650 में यह दिक्कत सामने आई थी। दरअसल इस दौरान इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना मिल गई, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई।

सुरक्षा एजेंसियों को दी गई सूचना

इंडिगो ने घटना की पुष्टि करते हुए एक बयान जारी किया है। एयरलाइन ने कहा कि सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उन्होंने तुरंत संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। फिलहाल विमान की जरूरी सुरक्षा जांच की जा रही है और एयरलाइन इसमें प्रशासन का पूरा सहयोग कर रही है।

यात्रियों की सुरक्षा प्राथमिकता

एयरलाइन ने कहा कि यात्रियों को होने वाली परेशानी कम करने की कोशिश की जा रही है। उन्हें जलपान कराया जा रहा है और स्थिति के बारे में लगातार जानकारी दी जा रही है। इंडिगो ने जोर देकर कहा कि यात्रियों, चालक दल और विमान की सुरक्षा उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

 फ्लाइट में मचा हड़कंप

इंडिगो ने दोहराया कि यात्रियों, क्रू और विमान की सुरक्षा हमेशा उसकी सबसे बड़ी प्राथमिकता रहती है। इसी बीच, इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना मिलने के बाद अफरा-तफरी मच गई, जिसके चलते विमान को इमरजेंसी में डायवर्ट करना पड़ा।

टॉयलेट के टिशू पेपर पर लिखा था मैसेज

जानकारी के मुताबिक, यह धमकी विमान के टॉयलेट में मिले एक हाथ से लिखे नोट के जरिए मिली थी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू से छानबीन कर रही हैं। इस मामले में ACP ने बताया कि फ्लाइट के टॉयलेट में एक टिशू पेपर पर लिखा हुआ संदेश मिला, जिसमें कहा गया था कि विमान में बम है। इस फ्लाइट में पायलट और क्रू के साथ 238 यात्री सवार थे। विमान दिल्ली से बागडोगरा जा रहा था। इसके बाद फ्लाइट ने लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग की और फिलहाल इसकी पूरी तलाशी ली जा रही है।

Tags:    

Similar News