जय माता दी: 17 दिनों के बाद 14 सितंबर से शुरू होगी Vaishno Devi Yatra, इन नियमों का करना होगा पालन...

श्राइन बोर्ड ने अस्थायी यात्रा पर रोक के वक्त श्रद्धालुओं के धैर्य और समझ के लिए उनका तहेदिल से आभार प्रकट किया है।;

By :  Aryan
Update: 2025-09-12 08:43 GMT

जम्मू। श्री माता वैष्णो देवी यात्रा 17 दिनों के बाद शुरू होने वाली है। मौसम के बदलते मिजाज की वजह से यात्रा पर अस्थायी रोक लगा दी गई थी। लेकिन अब श्राइन बोर्ड ने नवरात्रि से पहले यात्रा शुरू करने की घोषणा की है। श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा रविवार मतलब 14 सितंबर से शुरू हो जाएगी।

श्राइन बोर्ड ने तय किये नियम

श्राइन बोर्ड के मुताबिक, तीर्थयात्रियों से आग्रह किया गया है कि यात्रा के दौरान वो अपना मान्य पहचान पत्र साथ लेकर आएं। इसके साथ ही तय किये गए रास्तों से जाना- आना करें और कर्मचारियों के साथ चेकिंग के समय सहयोग करें। श्राइन बोर्ड ने अस्थायी यात्रा पर रोक के वक्त श्रद्धालुओं के धैर्य और समझ के लिए उनका तहेदिल से आभार प्रकट किया है।

RFID-आधारित ट्रैकिंग कार्ड की अनिवार्यता

यात्रा के वक्त RFID-आधारित ट्रैकिंग कार्ड पहनना जरूरी होगा। श्रद्धालुओं की सहायता के लिए लाइव अपडेट, बुकिंग सेवाओं और हेल्पलाइन की व्यवस्था की गई है, जिसकी जानकारी श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट "www.maavaishnodevi.org" पर ली जा सकती है।

बता दें, कि हाल ही में त्रिकुटा पहाड़ियों में अर्धकुंवारी में बादल फटने से भूस्खलन के दौरान 34 तीर्थयात्रियों की जान चली गई थी एवं 20 लोग घायल हो गए थे। तब यात्रा उसी दिन यानी 26 अगस्त को श्री वैष्णो देवी मंदिर यात्रा अस्थाई रूप से स्थगित कर दी गई थी। अब 14 सितंबर से यात्रा बार फिर से शुरू की जा रही है।


Tags:    

Similar News