Kedarnath Yatra 2025: केदारनाथ यात्रा पर लगाई गई अस्थाई रोक, सोनप्रयाग-मुनकटिया के बीच मार्ग ध्वस्त, फंसे 40 श्रद्धालु
इससे पहले भी सोनप्रयाग के पास खराब मौसम की वजह से यात्रा को रोका गया था।;
सोनप्रयाग। उत्तराखंड में इस समय भारी बारिश बनी हुई है। जिसका असर चारधाम यात्रा पर भी देखने को मिल रहा है। भारी बारिश की वजह से लैंड स्लाइड हो रही है। बीती रात भारी बारिश की वजह से सोनप्रयाग शटल सेवा वाहन के पास और मुन कटिया में ऊपरी पहाड़ी से लगातार मलबा और बोल्डर गिर रहा है, जिसकी चलते यात्रा पर अस्थाई रोक लगाई गई। रास्ता टूटने की वजह से रास्ते में कई श्रद्धालु फंस गए हैं जिनका रेस्क्यू किया जा रहा है।
पिछले दस दिनों में ये दूसरी बार है
बता दें कि पिछले दस दिनों में ये दूसरी बार है जब केदारनाथ यात्रा को कुछ समय के लिए अस्थाई तौर पर रोका गया है। इससे पहले भी सोनप्रयाग के पास खराब मौसम की वजह से यात्रा को रोका गया था। बीती रात भारी बारिश की वजह से एक बार फिर से सोनप्रयाग शटल सेवा वाहन के पास और मुन कटिया में ऊपरी पहाड़ी से लगातार मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं। बारिश की वजह से रास्ते को भी काफी नुकसान हुआ है। साथ ही साथ लोग भी फंसे हुए है।
लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ शुरू
जानकारी के मुताबिक केदारनाथ मार्ग पर रास्ता टूटने की वजह से केदारनाथ धाम से दर्शन कर लौट रहे 40 से ज्यादा यात्री फंस गए। जिसके बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तुरंत वहां पहुंची और लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। खतरे वाली जगहों पर टीम तैनात रही और एक-एक श्रद्धालुओं का रेस्क्यू किया गया।
यात्रियों का सुरक्षित रेस्क्यू
एसडीआरएफ के जवानों ने सुरक्षित रास्ता देकर सभी 40 श्रद्धालुओं को निकाल कर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया। फिलहाल पहाड़ों से आए मलबे की वजह से अभी भी रास्ता पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है, ऐसे में ऊपर से आने वाले श्रद्धालुओं को एसडीआरएफ की टीम लगातार सुरक्षित एरिया में पहुंचाने में जुटी है।