सूर्यकुमार यादव को लेकर खुशी मुखर्जी ने दिया चौंकाने वाला बयान! जानें क्या कहा...
मुंबई। इंडियन क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव को लेकर बीते दिनों एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी ने बड़ा दावा किया था। उन्होंने कहा था कि क्रिकेटर अक्सर उन्हें मैसेज करते थे। इससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया था।लेकिन अब कहानी में नया मोड़ आ गया है। उन्होंने कहा, अगर सूर्यकुमार यादव ये मानहानि का केस हारे तो वो उनके खिलाफ 500 करोड़ का केस करेंगी।
इसी दौरान खुशी ने बताया कि दोनों ने काफी समय पहले फ्रेंडली मैनर में बात की थी।
खुशी ने इस बात पर जोर दिया कि उनके बात करने में कुछ भी गलत नहीं था।
उनके मुताबिक, उनकी कैजुअल चैटिंग को बड़ी बात बना दिया गया है।
खुशी ने कहा कि बहुत सारे लोग उनकी बात करते हैं इसमें क्रिकेटर्स भी शामिल हैं।
अलग-अलग प्रोफेशन के नॉन मैरिड लोग भी इसमें शुमार हैं।