गुजरात के खिलाफ कोहली की तूफानी पारी , उत्तराखंड के खिलाफ खाता खोलने में हिटमैन नाकाम
नई दिल्ली। विजय हजारे ट्रॉफी 2025 के एक मैच की है। जिसमें विराट कोहली ने गुजरात के खिलाफ 77 रनों की शानदार पारी खेली (59वें लिस्ट ए शतक से चूके), लेकिन रोहित शर्मा उत्तराखंड के खिलाफ खाता नहीं खोल पाए, जिससे दोनों के प्रदर्शन में बड़ा अंतर दिखा, जहां कोहली ने अपनी टीम को बढ़त दिलाई, वहीं रोहित शर्मा जल्दी आउट हो गए।
कोहली 77 रन की शानदार पारी
बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली का शानदार फॉर्म जारी है। दिल्ली बनाम गुजरात मैच में वह 61 गेंद में 13 चौके और एक छक्के की मदद से 77 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 126.23 का रहा। दिल्ली ने 22 ओवर में चार विकेट गंवाकर 100 से ज्यादा रन बना लिए हैं। वहीं, उत्तराखंड के खिलाफ मुंबई ने 20 ओवर में दो विकेट पर 120 से ज्यादा रन बना लिए हैं। मुशीर खान और उनके भाई सरफराज खान अर्धशतक लगा चुके हैं।
रोहित खाता खोलने में नाकाम
रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी के अपने दूसरे मैच में खाता खोले बिना आउट हो गए। सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे मुंबई उत्तराखंड के मैच में रोहित अपनी पहली ही गेंद पर बोरा का शिकार बने। हिटमैन कैच आउट हुए। वहीं, दिल्ली की टीम को प्रियांश आर्या के रूप में पहला झटका लगा। ऐसे में विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए उतर चुके हैं। दिल्ली और गुजरात का मैच बंगलूरू के बीसीसीआई सीओई मैदान पर जारी है।